Poultry Farming: इस प्रदेश में मुर्गी फार्म हाउस पर गिरी बिजली, 1200 मुर्गियां जलकर खाक
उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. अंबेडकर नगर के बड़े गांव में बिजली गिरने से मुर्गी फार्म हाउस में आग लग गई. इससे करीब 1200 मुर्गियों की जलकर मौत हो गई.
Poultry Farming In Uttar Pradesh: देश में मुर्गी पालन का बड़ा कारोबार है. लाखों की संख्या में लोग इस बिजनेस में लगे हुए हैं. पोल्ट्री फार्म हाउस में मोटी कमाई करते हैं. मुर्गी पालन के लिए तमाम नार्म्स होते हैं. इन नियमों का पालन करना होता है. लेकिन भारत के एक राज्य में गिरी आकाशीय बिजली ने पोल्ट्री फार्म हाउस संचालक की तमाम संपत्ति ही बर्बाद हो गई है. उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
यूपी के अंबेडकर में 1200 मुर्गी खाक
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में आकाशीय बिजली से बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को मौसम बदलने के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गए. आसमान में काले बादल और जोरदार बिजली की चमक के कारण लोग घरों में दुबक गए. इसी समय जहांगीरगंज के बड़ागांव में मुर्गी ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली इतनी तीव्रता से गिरी कि तुरंत ही आग लग गई. धीरे धीरे आग पूरे फार्म हाउस ने पकड़ ली और करीब 1200 मुर्गियों की जलकर मौत हो गई.
आग पर नहीं काबू पा सके स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार दिन में मौसम ठीक था. लेकिन रात होते होते मौसम खराब होना शुरू हो गया. देर रात तेज बिजली चमक, बारिश और ओलावृष्टि होनी शुरू हो गई. इसी दौरान बिजली जहांगीरगंज के बड़ागांव में बने फार्म हाउस पर बिजली गिरी. बिजली गिरते ही फार्म हाउस में आग लग गई. लपटें देखकर आसपास के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी.
अबुबकर के मुर्गी फार्म हाउस में लाखों का नुकसान
जहांगीरगंज के बड़ागांव के उत्तर घाघरा नदी के किनारे गांव निवासी अबु बकर का मुर्गी फार्म हाउस है. बताया गया है कि पेड़ को चीरते हुए मुर्गी फार्म हाउस पर गिरी. अबु बकर को आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अबु बकर ने राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: देश में हुई 2 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीद, मगर पिछड़े ये राज्य