Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: किसान भाइयों की मदद के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं. जिसमें से एक बड़ी स्कीम पीएम फसल बीमा योजना है. इस योजना के आ जाने से अब किसान भाइयों को फसल नुकसान का डर नहीं है. साथ ही मौसम के कारण अगर किसानों की फसल को नुकसान होता है तब भी उन्हें योजना का लाभ मिलेगा.


केरल के किसान विजयावन कहते हैं कि उन्हें कभी फसलों के नुकसान का डर तो कभी मौसम की अनिश्चितता हम किसानों को घेरे रहती थी. लेकिन जब से प्रधानमंत्री फसल बीमा का साथ मिला है तब से हम किसान और लगन-आत्मविश्वास के साथ किसानी में जुट गए हैं.


हमारे क्षेत्र में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है. हम स्थानीय लोग जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती कर रहे हैं, लेकिन साथ-साथ गंभीर बाढ़ और हवाएं आती हैं जो हमारी फसलों को प्रभावित करती हैं. साथ ही फसलों में कीड़े लग जाना भी आम बात है.  फसल बीमा के लिए पीएम फसल बीमा योजना सबसे अच्छा विकल्प है. किसान विजयावन के पास साल  2019 से यह बीमा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हमें संबल प्रदान कर रही है.






क्या है योजना


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सरकार की ओर से  किसानों के लिए शुरू की गई एक सरकारी बीमा योजना है. यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, और कीटों और रोगों से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए है.


ये हैं लाभ पाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स



  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • जमीन का पट्टा

  • बैंक खाता पासबुक

  • फसल खराब होने का प्रमाण


कैसे करें अप्लाई



  1. सबसे पहले किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. इसके बाद वह होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें

  3. अब किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें लॉगिन करें.

  4. इसके बाद किसान सभी जरूरी डिटेल्स नाम, पता, आयु, राज्य आदि दर्ज करें.

  5. आखिरी में किसान भाई सबमिट बटन पर क्लिक करें.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


यह भी पढ़ें- कौन सी भैंस सबसे ज्यादा दूध देती है? हर रोज इतने रुपये का टर्नओवर तो हो जाएगा