PM Kisan Nidhi Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी है. किसान बेसब्री से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. देश के काफी किसानों के खाते में 12वीं किस्त नहीं पहुंची है. इसकी जानकारी लेने ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और जनसेवा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी ऐसे किसानों की छंटनी करने में जुटी है जो किस्त पाने के लिए केंद्र सरकार की शर्ताें पर खरे नहीं हैं. वहीं, 13वीं किस्त को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. नए साल में किसानों को 13वीं किस्त का तोहफा मिलेगा.


जनवरी में इस समय तक आ सकती है 13वीं किस्त


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त मीडिया में सुर्खियों में है. कुछ दिनों पहले तक जानकारी सामने आ रही थी कि 13वीं किस्त दिसंबर में ही आ जाएगी. लेकिन अब खबरें सामने आ रही हैं कि दिसंबर में किस्त आना मुश्किल है. इसको लेकर केंद्र सरकार के स्तर पर भी कोई चर्चा नहीं की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी के मध्य में किसानों को 13 वीं किस्त मिल सकती है. 


जल्द करा लें ई-केवाईसी अपडेट


केंद्र सरकार के अधिकारियोें का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार के स्तर से कदम उठाए जा रहे हैं. इसके लिए ई-केवाईसी अपडेट अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड अपडेट, भूलेख वेरिफिकेशन और अन्य डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होना जरूरी है. यदि किसी किसान के खाते में नाम, पता या अन्य विवरण भी गलत है तब भी किसान को उनकी 13वीं किस्त नहीं मिल सकेगी. इसलिए किसान डिटेल अपडेट करते समय सारे कॉलम को ध्यान से देखें. उसके बाद ही अपडेशन कंप्लीट करें.


साढ़े 4 करोड़ किसानों की अटक गई थी किस्त


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानोें की आर्थिक मदद के लिए वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. योजना से देश के करोड़ों किसान जुड़े हुए हैं. लेकिन दुखद यह रहा है कि केंद्र सरकार की योजना का लाभ अपात्रों ने उठाना शुरू कर दिया. इसी कारण केंद्र सरकार ने किसानों का वेरिफिकेशन शुरू करा दिया. वेरिफिकेशन होते ही किसानों की इस योजना सेे अपात्र किसानों का सफाया होने लगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करीब साढ़े 4 करोड़ किसानों के खाते में 12वीं किस्त नहीं पहुंची थी. हालांकि बाद में ई-केवाईसी कराने पर काफी किसानों को 12वीं किस्त मिल गई थी. अब किसान 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसान 15 दिसंबर तक करवाएं फसल का बीमा, इन फसलों में नुकसान के लिए मिलेगा कवरेज