Pest Control in Kharif Onion Crop: खरीफ फसल चक्र के दौरान कई किसानों ने खरीफ प्याज की फसल (Khrif Onion Crop) अपने खेतों में लगाई है. इन दिनों मौसम में बदलाव के कारण प्याज की फसल (Onion Crop) में निगरानी और उचित प्रबंधन (Crop Management) की जरूरत होती है, क्योंकि तापमान बदलने कारण फसल में कीड़, बीमारियां और खरपतवारों की संख्या बढ़ जाती है.


बात करें कीट प्रबंधन (Pest Control) के बारे में तो इन दिनों खरीफ प्याज की फसल में थ्रिप्स कीट (Thrips Pest) का खतरा मंडराता है, जिसकी रोकथाम में के लिये अग्रिम उपाय या जैविक कीट नियंत्रण (Organic Pest Control) लाभकारी साबित होता है.



 
थ्रिप्स कीट से खतरा (Thrips Pest in Onion)
खरीफ प्याज की फसल में थ्रिप्स कीटों का प्रकोप दूर करना बेहद जरूरी है. शुरुआत में ये कीड़े फसल की पत्तियों पर बैठकर उनका रस चूसते हैं, जिससे पत्तियों पर चमकीली चांदी जैसी धारियां बन जाती है. इनका प्रकोप बढ़ने पर पत्तियों में भूरे रंग के धब्बे भी पड़ने लगते हैं. बता दें कि थ्रिप्स बेहद कीट बेहद छोटे और सफेद-पीले रंग के होते हैं. 


इस तरह करें रोकथाम (Solution for Thrips Pest Control)
खरीफ प्याज की फसल में थ्रिप्स कीट की रोकथाम के लिये नीम आधारित कीटनाशकों (Neem Pesticides) छिड़काव करना लाभकारी रहता है. 



  • किसान चाहें तो इमीडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. कीटनाशक दवा की मात्रा 125 मिली को 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर फसल पर छिड़काव करें.

  • खरीफ प्याज की फसल में कीड़ों का प्रकोप बढ़ने पर कानफीडोर नामक दवा की 0.5 मिली की मात्रा को 3 लीटर पानी में घोलकर टीपोल जैसे चिपचिपे पदार्थ के साथ छिड़काव करें.



खरीफ प्याज की फसल में खरपतवार नियंत्रण (Weed Management on Onion Crop)
अकसर बारिश पड़ने के बाद खरीफ प्याज की फसल में अनावश्यक पौधे उग जाते हैं, जिन्हें खरपतवार कहते है. इनकी रोकथाम के लिये रोपाई के 20-25 दिन बाद पहली निराई-गुड़ाई का काम कर लें. 



  • खरीफ प्याज की फसल को कम से कम 3 से 4 निराई-गुड़ाईयों की जरूरत पड़ती है, जिससे खरपतवारों को उखाड़कर फेंका जा सके.

  • अगर फसल में खरपतवारों की संख्या ज्यादा हो तो रासायनिक नियंत्रण का कार्य भी कर सकते हैं.

  • इसके लिये 2.5 से 3.5 लीटर पैन्डीमैथेलिन या ऑक्सीफ्लोरोफेन की 600-1000 मिली को 750 लीटर पानी में घोलकर हर तीन दिन बाद प्रति हेक्टेयर फसल पर छिड़काव करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Farming Technique: एक ही खेत से निकलेंगे फल, सब्जी और अनाज, ये हैं डबल कमाई वाले खेती के खास तरीके


Organic Fertilizer: महज 18 दिन में किसानों की जिंदगी बदल देगी ये वाली खाद, आप भी जानें इसे बनाने का तरीका