Chilli Production In Maharashtra: मिर्च की खेती पहले महाराष्ट्र में बारिश के कारण बर्बाद हो गई थी. एक्सपर्ट ने देश में मिर्च के दाम महंगे होने की उम्मीद जताई थी. उसका असर अब दिखने लगा है. लाल मिर्च के दाम उसके रंग की तरह सुर्ख होने लगे हैं. दिवाली के बाद मिर्च के दाम अधिक हो गए हैं. आवक कम होने की वजह से मिर्च के रेट डबल हो गए हैं. दाम दोगुने होने का असर यह हुआ है कि इस साल किसान और मिर्च व्यापारियों की इनकम बढ़ गई है.


20 हजार रुपये प्रति क्विंटल हुआ मिर्च का दाम
महाराष्ट्र लाल मिर्च का बड़ा उत्पादक राज्य है. अक्टूबर मंे 5 से 6 दिनों तक तेज बारिश हुई थी. इसी कारण महाराष्ट्र की मंडी में 20 हजार टन से अधिक मिर्च बर्बाद हो गई थी. एक्सपर्ट ने बताया था कि मिर्च बर्बाद होने के कारण इस साल इसके दाम बढ़ सकत हैं. मिर्च के एक्सपोर्ट पर भी असर पड़ेगा. कम उत्पादन और बारशि के कारण मिर्च  बर्बाद होने के चलते कई मंडियों में लाल मिर्च का रेट 15000 से 20000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र की डोंबिवली, मुंबई समेत कई मंडियों के बाजार में लाल मिर्च की भारी मांग है. यहां लोग महंगे दामों पर भी मिर्च खरीदने पहुंच रहे हैं.


ग्राहकों को नुकसान, किसान मालामाल
बारिश से उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में फसल और फल को नुकसान पहुंचा है. महाराष्ट्र में मिर्च का प्रॉडक्शन प्रभावित हुआ है. इसी कारण दामों में तेजी आई है. कम उत्पादन और मांग अधिक होने के कारण लाल मिर्च के दाम बढ़ गए हैं. बढ़े हुए दामों पर मिर्च बेचकर जहां किसान मालामाल हो रहे हैं, वहीं मिर्च खरीदने जा रहे आम लोगों की जेब ढीली हो रही है. एक्सपर्ट अंदाजा जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में मिर्च के दामों में और तेजी देखी जा सकती है. 


बेड़गी मिर्च का दाम 45 हजार रुपये क्विंटल से अधिक
लाल मिर्च की किस्म बेड़गी फेमस ब्रीड है. काफी लोग इसको खाना पसंद करते हैं. इसके दामों में अधिक उछाल देखा गया है. दो महीने पहले बेड़गी मिर्च 30 से 32 हजार रुपये प्रति क्विंटल मिल रही थी. वहीं अब इसके दाम बढ़कर 45 से 47 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं. दिसंबर तक मिर्च के ऐसे ही दाम रहने की संभावना जताई जा रही है.


अधिक उत्पादन वाले ये हैं स्टेट
यदि मिर्च के सीजन की बात करें तो यह मार्च से मई तक होता है. मिर्च का सबसे ज्यादा प्रॉडक्शन महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश में होता है. इन स्टेट से अन्य राज्यों को मिर्च की आपूर्ति की जाती है. विशेषज्ञ बताते हैं कि इन राज्यों में से किसी में भी मिर्च का प्रॉडक्शन प्रभावित हो तो तुरंत इसका असर उसकी कीमतों पर पड़ता है. मिर्च महंगी जाती है. महाराष्ट्र में अक्टूबर में हुई बारिश से फसल को नुकसान हुआ था. उत्पादन कम होने से मिर्च के दाम बढ़ गए हैं.


 


ये भी पढ़ें: Munakka Benefits For Health: क्यों सर्दी में मुनक्के करते हैं दवाई का काम, जान लीजिए क्या है इसे खाने का सही तरीका