PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त खूंटी, झारखंड से सुबह 11:30 बजे 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे. इस दौरान एक संवाद कार्यक्रम भी होगा. जिसके लिए आप  pmevents.ncog.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पीएम ने 14वीं किस्त कहां से जारी की थी और उसका कितने किसानों को लाभ मिला था, आइए जानते हैं...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर से  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के रुपये जारी किए थे. उस दौरान 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को 17 हजार करोड़ रुयये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए थे. पीएम ने 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को हस्तांतरित की थी.  






काम की बात


किसान अधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिकॉर्ड देख सकते हैं. अगर स्टेटस में NO लिखा तो  आपको भुगतान नहीं मिलेगा. स्टेट्स देखने के लिए किसान फॉर्मर कॉर्नर में बेनेफिशियर स्टेटस पर जाएं. यहां आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद गेट डाटा पर जाएं, स्थिति की जानकारी मिलेगी.


लिस्ट में कैसे करें नाम चेक



  • किसान लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

  • इसके बाद होमपेज पर आपको फॉर्मर कॉर्नर का विकल्‍प दिखाई देगा, यहां क्लिक करें

  • फिर आप  Beneficiary List पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको राज्‍य, जिला, गांव आदि की जानकारी देनी होगी

  • अब किसान भाई गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें

  • इसके बाद पूरी जानकारी सामने खुल जाएगी


यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कल इस समय किसानों के खातों में भेजी जाएगी योजना की 15वीं किस्त