Crop Nutrition: तेजी से बढेगी फसल की पैदावार, अच्छी क्वालिटी की उपज के लिये खेत में डालें ये वाला यूरिया
Neem Coated Urea: आम यूरिया के मुकाबले नीम लेपित यूरिया से फसल को ज्यादा लाभ होता है. इससे खेती खर्च तो कम होता ही है, साथ ही मिट्टी की उर्वरता भी बढ़ती है.
Neem Coated Urea Fertilizer for better Production: ज्यादातर किसान फसलों से बेहतर उत्पादन लेने के लिये खेती में यूरिया (Urea Fertilizer) का इस्तेमाल करते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, जोखिम को कम करने के लिये प्रमाणित और अच्छी क्वालिटी के यूरिया का ही छिड़काव करना चाहिये, जिससे फसल को कोई नुकसान न हो. इस मामले में साल 2015 में केंद्र सरकार ने यूरिया को नीम लेपित(Neem Coated Urea) करना अनिवार्य कर दिया है, जिससे यूरिया की काला बाजारी को रोककर खेतों की उपजाऊ शक्ति को भी बढ़ाया जा सके. बता दें कि आम यूरिया के मुकाबले नीम लेपित यूरिया से फसल को ज्यादा लाभ होता है. इससे खेती खर्च तो कम होता ही है, साथ ही मिट्टी की उर्वरता (Soil Health)भी बढ़ती है.
नीम लेपित यारिया की जरूरत (Importance of Neem Coated Urea)
सभी जानते है कि नीम से बने कीट नाशक और उर्वरकों से फसलों में जोखिम को कम करके पैदावार बढ़ाने में काफी मदद मिलती है. खासकर नीम का तेल और खाद फसलों की क्वालिटी को बेहतर बनाती है. उसी प्रकार नीम लेपित यूरिया भी फसल में नाइट्रोजन की पूर्ति करने के साथ-साथ फसल को पोषण प्रदान करता है. इसे बनाने के लिये यूरिया को नीम से तेल से लेप दिया जाता है. इसे फसलों में डालने पर फसल की अच्छी बढ़वार होती है और बाजार में उपज के सही दाम मिल जाते हैं.
नीम लेपित यारिया के अनोखे फायदे (Benefits of Neem Coated Urea)
- नीम लेपित यूरिया (Neem Coated Urea)का इस्तेमाल करने पर खेती के खर्चो में इजाफा होता है, इससे फसल उत्पादन की लागत को 10% तक कम कर सकते हैं.
- साधारण यूरिया को खेत में डालने पर ये मिट्टी और पानी में आसानी से नहीं घुल पाता, जिससे मिट्टी का प्रदूषण (Soil Pollution) बढ़ता है.
- नीम लेपित यूरिया पानी और मिट्टी में पूरी तरह से घुलनशील है, जिससे मिट्टी की क्वालिटी और फसल की उत्पादकता (Crop Production)दोनों बढ़ते हैं.
- नीम से लेपित होने के कारण ये पर्यावरण के लिये सुरक्षित तो है ही, साथ ही नाइट्रोजन (Nitrogen) का भी बेहतरीन स्रोत है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Organic Fertilizer: कैमिकल से भी ज्यादा शक्तिशाली है जीवामृत, फसलों को देगा अमृत जैसी शक्ति