Pulses Price Hike: मार्च में हुई बारिश-ओलावृष्टि ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचाया था. किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई. फसल बर्बादी से किसान परेशान है. वहीं बढ़ी महंगाई ने आमजन की कमर भी तोड़नी शुरू कर दी है. बढ़ी महंगाई का असर दाल की कीमतों पर देखने को मिला है. बाजार में जहां लोग पहले अधिक दाल खरीदते थे. वहीं, महंगी होने के कारण दाल बहुत कम हो गई हैं. हालांकि दाल के भाव कम करने की कवायद केंद्र सरकार के स्तर से भी शुरू कर दी गई है. इसका असर ग्राउंड लेवल पर भी दिख रहा है. 


5 प्रतिशत तक बढ़े दाल के भाव


दाल की कीमत बढ़ने का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक महीने में ही दाल की कीमतों में 5 प्रतिशत तक उछाल देखने को मिल रहा है. अरहर दाल की कीमत में ही 10 से 15 रुपये तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. एक महीने में इतने भाव बढ़ने से खुद केंद्र सरकार चिंतित है. 


मंडियों में दाल की आवक घटी


केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि देश में दालों की खपत सुचारु रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में स्टॉक किया गया है. ऐसे में दाल की कमी होना और कीमत बढ़ना वाकई चिंता वाली बात है. केंद्र सरकार को आशंका है कि व्यापारियों ने अवैध रूप से दालोंकी जमाखोरी कर ली है. इसी कारण मंडियों में दाल की आवक घटी और दाल की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. 


130 रुपये किलो बिक रही अरहर की दाल


अरहर दाल की कीमतों में बहुत अधिक इजाफा देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर में 119 रुपये प्रति किलो बिकने वाली अरहर दाल 130 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. दिल्ली में अरहर दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 126 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी अरहर की दाल के दामों पर असर देखने को मिला है. उड़द, मूंग व अन्य दालों पर भी महंगाई बढ़ी है. 


जमाखोरी से निपटने के लिए हो रही छापेमारी


केंद्र सरकार ने दालों की जमाखोरी खत्म करने के लिए जांच टीम गठित कर दी है. ये टीम तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में अलग- अलग 10 स्थानों पर छापेमारी की है. जमाखोरी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी के पास जमा अवैध स्टॉक बाजार में आएगा तो इससे दालों की कीमत कम होंगी. 


ये भी पढ़ें: Walnuts Cultivation: अखरोट की खेती कर सकती है आपको भी मालामाल! जानिए कहां और कैसे उगाना है?