Digital Farming: अब फोन पर ही स्मार्ट खेती सीखेंगे किसान, पूसा कृषि एप पर मिलेगी Expert's Advice
Pusa Krishi App: किसानों को फोन पर ही मौसम की जानकारी, बीज-खाद की खरीद, विशेषज्ञों की सलाह और खेती करने की सही तकनीक की जानकारी इस एप पर मिल जाती है.
Pusa Krishi Agriculture App: किसान भाईयों, कैसा रहेगा अगर फोन पर ही कृषि विशेषज्ञों से बात करके हर समस्या का समाधान मिल जाये और घर बैठे ही स्मार्ट फार्मिंग (Smart Farming) की जा सके. जी हां, अब ये मुमकिन है पूसा कृषि मोबाइल एप (Pusa Krishi Mobile App) की मदद से. यह मोबाइल एप किसानों को अपने फोन पर ही सही समय पर मौसम की जानकारी, बीज-खाद की खरीद, विशेषज्ञों की सलाह और खेती करने की सही तकनीक की जानकारी समेत कई सुविधायें प्रदान करता है. इतना ही नही, इस मोबाइल एप के जरिये किसान चाहें तो खेती करने की नई तकनीकों को अपने खेतों तक भी पहुंचा सकते हैं.
क्या है पूसा कृषि एप
पूसा कृषि मोबाइल एप भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईसीएआर द्वारा विकसित और लांच किया गया है. ये वहीं संस्था है जो कृषि में हो रहे उन्नत बदलाव, नई तकनीकों के आविष्कार और किसानों के हित में लगातार प्रयासरत है. इस मोबाइल एप की मदद से किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी हर समस्या का समाधान आसानी से मिल जाता है. इस काम में देश के कई बड़े संस्थानों के कृषि वैज्ञानिक किसानों की मदद करते हैं. इस मोबाइल एप की मदद से किसान सरकार की नई योजनाओं और खेती करने की नई तकनीकों का पता लगा सकते हैं.
क्या हैं पूसा कृषि एप के फायदे
- इस एप का इस्तेमाल करके किसानों को मौसम के अनुसार कृषि कार्य करने में मदद मिलती है.
- इस एप के जरिये कृषि वैज्ञानिक किसानों को नई तकनीक और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हैं.
- पूसा कृषि मोबाइल एप की मदद से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद आईसीएआर द्ववारा विकसित उन्नत किस्मों के बीजों को किसान ऑनलाइन खरीद सकेंगे.
- फसलों के बाजार भाव की जानकारी भी किसानों को इस मोबाइल एप पर मिल जायेगी.
- अलग-अलग इलाकों में फसल बुवाई, कटाई, निराई, कीट-रोग प्रबंधन के साथ पोषण की जानकारी भी एप पर उपलब्ध है.
- इस एप पर किस मौसम में कौन-सी फसल, किस बीज के साथ, कितनी खाद-उर्वरक डालकर करनी है आदि जानकारी भी मिलती है.
- इस एप की मदद से सरकार द्वारा जारी कृषि योजनाओं की पूरी जानकारी भी किसानों को मिल जायेगी.
अगर आप भी किसान हैं और पूसा कृषि एप (Pusa Krishi Mobile App) से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)पर जाकर इसे डाउनलॉड(Download) और इंस्टॉल (Install) कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-
Digital farming: अब फोन पर ही होगा खाद-बीज का इंतजाम, घर बैठे फसल को मंडी तक पहुंचा देंगे किसान
Farmer's Unity: रंग लायेगी किसानों की एकता, जानें किसान उत्पादक संगठन के फायदे