Crop Cultivation: महाराष्ट्र के इन इलाकों में इतने हजार हेक्टेयर हो गई रबी फसलों की बुवाई, सरकार को इस सीजन बंपर उत्पादन की उम्मीद
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में रबी फसलों की बुवाई तेजी से हो रही है. औरंगाबाद के संभाग क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर फसल बोई जा चुकी है. किसानों का रबी पफसलों के बंपर उत्पादन की उम्मीद है
Crop Management: देश के सभी स्टेट में रबी फसलों की बुवाई की जा रही है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, Rajasthan, Uttar Pradesh, उत्तराखंड समेत अन्य स्टेट में बुवाई का सीजन चल रहा है. महाराष्ट्र में भी किसान तेज गति से रबी फसलों को बो रहे हैं. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा को लेकर भी अच्छी खबर सामने आई हैं. यहां बंपर पैदावार की जा रही है. हालांकि कुछ एरिया अभी भी ऐसे हैं, जहां उतनी अधिक बुवाई नहीं हो रही है. ऐसे पर ही किसान नजर रख रहे हैं.
मराठवाड़ा में हुई 34 प्रतिशत बुवाई
इस साल देश के कई इलाकों में पहले सूखा पड़ा, बाद में बाढ़ आई और फिर तेज बारिश ने फसलों को क्षति पहुंचाई थी. हालांकि बीच में हुई बारिश ने कुछ फसलों को राहत दी थी. इसका असर उत्पादन पर पड़ा. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में किसान रबी फसलों की बुवाई करने में लगे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा में अभी तक तक 34 प्रतिशत रबी सीजन की फसलों की बुवाई हो चुकी है. औरंगाबाद के अधिकार क्षेत्र में 7 लाख 41 हजार 180.28 हेक्टेयर भूमि है. इसमें से अभी तक 2 लाख 30 हजार 284 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. विदर्भ के कुछ जिलों में बुवाई मेें देरी देखी जा रही है.
ये रही बुवाई की स्थिति
औरंगाबाद के अधिकार क्षेत्र में औरंगाबाद, जालना और बीड जिले शामिल हैं. मीडिया रिपेार्ट के अनुसार, औरंगाबाद जिले के बुवाई क्षेत्र की बात करें तो यह एक लाख 90 हजार 935 हेक्टेयर है. इसमें से किसान 20496 हेक्टेयर में रबी की फसल बो चुके हैं. बीड जिले में एक लाख 46 हजार 611 हेक्टेयर में रबी की फसल बो दी गई हैं. जालना जिले का सामान्य बुवाई क्षेत्र 2 लाख 17 हजार 892 हेक्टेयर है. इसमें से 63 हजार 177 हेक्टेयर में रबी की बुवाई हो चुकी है. औरंगाबाद संभाग में रबी का क्षेत्रफल 3 लाख दो हजार 138 हेक्टेयर है. जिसमें से 1 लाख 25 हजार 338 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. 86 हजार 861 हेक्टेयर में ज्वार की बुआई की जा चुकी है. साथ ही 18 हजार 471 हेक्टेयर में गेहूं और 3 लाख 63 हजार 948 हेक्टेयर में चना बोया जा चुका है.
स्टेट गवर्नमेंट भी नजर रख रही
राज्य में रबी सीजन का अनाज कम न हो. इसको लेकर स्टेट गवर्नमेंट भी रबी सीजन की पफसलों की बुवाई पर नजर रख रही है. राज्य सरकार की कोशिश है कि लोगों की दिचलस्पी खेती की ओर बढ़े. इसे स्टेट मेें एगीकल्चर फील्ड बढ़ेगा. स्टेट का असर भी केंद्र में देखने को मिलेगा. वहीं किसान भी रबी सीजन की फसलों को उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. बारिश के कारण यहां खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. काफी किसान तो अपनी लागत तक नहीं निकाल पाए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- डेंगू-मलेरिया के दौर में इस बिजनेस से ज्यादा फायदेमंद कुछ भी नहीं, सरकार भी देगी पैसा