Crop Cultivation In India: देश में रबी पफसलों की बुआई चल रही है. किसान भी खेतों में फसलों के बीज ले जाकर बुआई कर रहे हैं. रबी सीजन की तमाम फसलों की बुआई पर केंद्र सरकार नजर रख रही है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में रबी सीजन की करीब 90 प्रतिशत से अधिक बुआई पूरी हो चुकी है. दलहन, तिलहन, गेहूं, धान समेत सभी फसलों की बुआइ्र की इस साल स्थिति ठीक है. विशेषज्ञोें का कहना है कि रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं है. केंद्र सरकार गेहूं की बुआई का विशेष ध्यान रख रही है. अच्छी पैदवार पाने के लिए किसान फसलों के आसपास धुआं कर, सिंचाई कर और कारपेट बिछाकर पाले से बचाव कर रहे हैं.
बिहार में 90 प्रतिशत तक हुई बुआई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के जिलों में कहीं 90 प्रतिशत तो कहीं, इससे अधिक बुआई कर ली गई है. बिहार के बेगुसराय में एक लाख 19 हजार 109 हेक्टेयर में फसल बुवाई का लक्ष्य रखा गया था. दिसंबर में 90 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. 10 प्रतिशत एरिया में बुवाई होनी रह गई है. रिकॉर्ड के अनुसार, जिले में रबी सीजन की फसलों की बुआई एक 18 हजार हेक्टेयर में होनी है. इसमें से एक लाख 7 हजार 492 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. जबकि करीब साढ़े 11 हजार हेक्टेयर में बुआई नहीं हो सकी है.
इतनी हुई फसलों की बुआई
रबी फसलों के आंकड़ों को देखें तो अकेले बेगुसराय में ही चना की बुआई का लक्ष्य 590 हेक्टेयर था, जोकि 3 गुना बढ़कर 1722 हेक्टेयर हो गया. मसूर की बुआई 1203 हेक्टेयर के सापेक्ष 1124 हेक्टेयर में की गई है. मक्का की बुआई का रकबा भी बढ़ा है. यह 26374 के सापेक्ष 24169 हेक्टेयर में की गई है. सरसों 11247 हेक्टेयर के सापेक्ष 10962 हेक्टेयर में बुआई की जा चुकी है. गेहूं की बुआई 71626 हेक्टेयर के सापेक्ष 63844 हेक्टेयर में ही हो सकी है. मटर के 1798 हेक्टेयर की तुलना में 2022 हेक्टैयर में बुआई हो चुकी है. अन्य फसलों की बुआई का लक्ष्य देखें तो 6269 के सापेक्ष 3648 हेक्टेयर में की गई है.
देश में गेहूं बुआई का रकबा हुआ 325 लाख हेक्टेयर
कृषि मंत्रालय के 30 दिसंबर तक के आंकड़े सामने आए थे. उसके अनुसार, रबी सीजन की फसलों की बुआई की अंतिम स्टेज पर है. 30 दिसंबर तक देश में गेहूं बुवाई का रकबा बढ़कर 325.10 लाख हेक्टेयर हो गया है. पिछले साल के सापेक्ष यह 3.59 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. पिछले साल गेहूं के रकबे की स्थिति 313.81 लाख हेक्टेयर थी. वहीं, उत्तर प्रदेश में देश में सबसे जयादा रकबे में गेहंू की बुआई हुई है. उत्तर प्रदेश में 3.59 लाख हेक्टेयर, राजस्थान में 2.52 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र में 1.89 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.