Raj Kisan Mobile App: कृषि क्षेत्र का विकास-विस्तार से ही किसानों की तरक्की और खुशहाली जुड़ी हुई है. इसे कायम रखने के लिए सरकार किसानों की हर संभव मदद करती है. किसानों के लिए तमाम कृषि योजनाएं चलाई जाती है, जिसके जरिए लोन, बीमा और सब्सिडी आदि का लाभ मिलता है. इन योजनाओं ने जुड़कर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं. लेकिन कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाना और आवेदन करना किसानों के लिए कठिन हो जाता है. कई बार किसानों को कृषि विभाग से लेकर ग्राम पंचायत ऑफिस के चक्कर तक लगाने पड़ते हैं.


ऐसी परिस्थितियों से किसानों को राहत प्रदान करने के लिए अब राज्य सरकारें मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर रही हैं. इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने भी राज किसान एप्लीकेशन लॉन्च किया है.


एक क्लिक में मिल जाएगी योजनाओं की जानकारी


राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए राज किसान एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसमें कृषि विभाग से लेकर बागवानी और पशुपालन विभाग की नई-पुरानी सभी योजनाओं की जानकारी अपलोड कर दी जाती है. किसानों की सुविधा के लिए राज किसान एप पर स्व-पंजीकरण का ऑप्शन दिया गया है यानी अब किसान भाई अपना पंजीकरण करके डायरेक्ट कृषि योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.


यही दर्ज करवाएं फसल खराबे शिकायत


राज किसान साथी पोर्टल को पूरी तरह किसानों के लिहाज से डिजाइन किया गया है. इसमें फसल बीमा क्लेम से लेकर ब्याज की जानकारी, ऑनलाइन अदायगी और फसल खराबे की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.


इन सभी कामों के लिए कृषि विभाग ने राज किसान एप पर फसल बीमा का कॉलम भी बनाया है. एक ही प्लेटफॉर्म पर ये सभी सुविधाएं मिलने से ना सिर्फ किसान का समय बचेगा, बल्कि धन की भी बचत होगी.


कृषि से जुड़ी सेवाओं की जानकारी


राजस्थान के किसान सिर्फ खेती-किसानी तक ही सीमित ना रहें, बल्कि दूसरी गतिविधियों से भी जुड़े रहें. इसके लिए राज किसान साथी एप पर एग्रीकल्चर एंड प्रोसेसिंग, खाद्य उत्पादक और निर्यातकों की लिस्ट-मोबाइल नंबर, मशीनों की खरीद या किराए पर उठाने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर्स की जानकारी, एग्री मशीनरी की बुकिंग, कीट-रोग प्रबंधन की जानकारी, उन्नत कृषि तकनीक, मिट्टी और पानी की जांच के लिए नजदीकी लैब, कृषि कार्यों की वीडिया, खाद उर्वरक और कीटनाशक विक्रेताओं की लिस्ट और इसके इस्तेमाल का तरीका भी एप पर बताया गया है.


यह भी पढ़ें:- किसानों के बड़े काम का है ये एप...हर पल मिलेगी कृषि एडवायजरी, विशेषज्ञों से डायरेक्ट कर सकेंगे बातचीत!