Agri Tech: घर बैठे कृषि योजनाओं का लाभ ले पाएंगे किसान, इस एप पर मिलेगी बीमा से लेकर अनुदान की सुविधा
Raj Kisan Suvidha App: अब किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन या एग्री मार्केटिंग से जुड़ी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए कृषि विभाग या ई-मित्र सेवा केंद्र नहीं जाना होगा. घर बैठे ये सभी लाभ मिल जाएंगे
![Agri Tech: घर बैठे कृषि योजनाओं का लाभ ले पाएंगे किसान, इस एप पर मिलेगी बीमा से लेकर अनुदान की सुविधा Raj Kisan Suvidha Application Provide benefits of crop Loan crop Insurance and Agriculture Schemes Check Details Agri Tech: घर बैठे कृषि योजनाओं का लाभ ले पाएंगे किसान, इस एप पर मिलेगी बीमा से लेकर अनुदान की सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/9cac4dd4e4b7a9f56237cce5f81faff51679121001682455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agriculture App: कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के कल्याण के लिए सरकारें तमाम योजनाएं लेकर आती हैं. इन योजनाओं के जरिए किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण मिलता ही है, खेती-किसानी में बेहतर करने के लिए मनोबल भी बढ़ता है. किसानों की तरक्की में सहयोग करने वाली इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए किसानों को कृषि विभाग या ई-मित्र सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब घर बैठे बिना किसी मशक्कत के सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. राजस्थान सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए राज किसान सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके किसान भाई घर बैठे सरकारी योजनाओं में पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं.
यहां कृषि बागवानी और पशुपालन योजनाओं का लाभ
राजस्थान सरकार की ओर से लॉन्च किए गए राज किसान सुविधा एप्लीकेशन पर कृषि से लेकर बागवानी, पशुपालन और कृषि मार्केटिंग से जुड़ी योजनाओं या सुविधाओं की जानकारी और सीधे लाभ ले सकेंगे. इस मोबाइल एप पर सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हैं.
अच्छी बात यह है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था कृषि बागवानी और पशुपालन पर टिकी हुई है, इसलिए राज्य सरकार ने तीनों विभागों से जुड़ी जानकारी और योजनाओं को एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है, ताकि किसानों को अलग-अलग जगह भटकना ना पड़े.
राज किसान एप पर मिलेंगी ये सुविधाएं
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो राज किसान सुविधा एप्लीकेशन पर हर तरह के कृषि कार्य के लिए स्पेशली उपलब्ध कृषि यंत्रों की जानकारी, कीमत और किराए की डिटेल्स भी दी गई हैं. किसान चाहें तो सीधा एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके कृषि यंत्र की बुकिंग करवा सकते हैं.
इस एप या वेबसाइट पर कृषि कार्यों की वीडियो, मौसम की अपडेट, बीज, खाद, उर्वरक, कीटनाशक के विक्रेताओं की लिस्ट, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्टोरेज हाउस की लिस्ट और लोकेशन के अलावा राजस्थान में कृषि और प्रसंस्करण खाद्य उत्पाद निर्यात करने वालों की लिस्ट और मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. इस तरह राज किसान सुविधा एप्लीकेशन खेती से जुड़ी लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है.
एप पर दर्ज करवाएं फसल नुकसान की शिकायत
खेती-किसानी एक अनिश्चितताओं से भरा काम है. ये पूरी तरह मौसम और प्रकृति पर निर्भर है, इसलिए नुकसान की संभावनाएं बनी रहती हैं. इन दिनों राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में फसल कटाई चल रही हैं. इस बीच मौसम में भी बदलाव देखे जा रहे हैं.
कई जगहों पर गेहूं की कटाई रोकने को भी कहा गया है. इस बीच यदि फसल में मौसम जनित नुकसान होता है तो किसान निश्चिंत होकर राज किसान सुविधा एप पर अपनी फसल नुकसान की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन पर फसल बीमा का विशेष कॉलम भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- Subsidy Offer: इस राज्य में पानी बचाने के लिए मिल रहा पैसा... किसानों को 85% तक की सब्सिडी का प्रावधान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)