Subsidy On Agriculture Loan: इस साल किसानों ने एक मुश्किल दौर को झेला है. देश के ज्यादातर इलाकों में खरीफ फसल की कटाई (Kharif Harvesting) के बीच फसलें बर्बाद हो गईं. इन नुकसान का बोझ हल्का करने के लिये कई राज्यों में लगातार राहत और अनुदान का काम चल रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान के किसानों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है. इस कड़ी में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से जुड़े किसानों के लिए जल्द एकमुश्त समझौता योजना (One Time Settlement Scheme) लागू करने की योजना है.
इस योजना के तहथ ग्रामीण भूमि विकास बैंक के कर्जदार किसानों को भारी ब्याज दरों पर 50 प्रतिशत (Subsidy on Agriculture Loan) तक का राहत अनुदान दिया जायेगा. इतना ही नहीं, अवधिपार किसानों की मृत्यु होने की स्थिति में भी किसान के परिवार को ब्याज माफी, दंडनीय ब्याज माफी के साथ-साथ वसूली की लागत को भी माफी करके राहत प्रदान की जायेगी.
कृषि लोन पर ब्याज माफी
राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों को संबल देने के लिये 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना लागू की हुई है. इस योजना के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2019 से 2022 तक करीब 51,232 किसानों को 53.23 करोड़ रुपये का अुदान दिया जा चुका है.
वहीं इस साल भी दीर्घकालीन कृषि लोन (Lon Term Agriuclture Loan) को समय पर चुकता करने पर किसानों को 5 प्रतिशत तक अनुदान की भी योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह योजना भी इसी साल लागू की जायेगी.
पूरी होंगी किसानों की जरूरतें
इस प्रस्तावित योजना के तहत किसानों को समय पर लोन की राशि (Agriculture Loan) का सही इस्तेमाल करने और समय पर इसकी अदायगी करने के लिये भी प्रेरित किया जायेगा. इस कदम ज्यादा से ज्यादा किसान खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिये कृषि लोन लेने के लिये आगे आयेंगे.
इतना ही नहीं, इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक (Land Development Bank, Rajasthan)और एसएलडीबी में खाली पदों पर भर्तियां भी की जायेंगी, जिससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-