Electricity Connection in Rajasthan: किसानों को बिना किसी परेशानी के समय पर फसलों का उत्पादन (Kharif Crop Production) मिल सके, इसलिये केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई योजनायें (Agriculture Schemes) चला रही है. इन योजनाओं के तहत किसानों को बुवाई से लेकर, पोषण प्रबंधन, कीट नियंत्रण, सिंचाई से लेकर फसल कटाई जैसे कार्यों में राहत (Agriuclture Subsidy) प्रदान की जाती है. इस बीच राजस्थान ने भी किसानों के लिये खुशियों का पिटारा खोल दिया है.
किसानों को खेती-किसानी से जुड़े कार्यों में कोई भी समस्या ना आये, इसलिये बिजली कनेक्शन (Electricity Connection in Rajasthan) दिए जाने का काम शुरू हो चुकी है. बता दें कि कृषि बिजली कनेक्शन (Electricity Connection for Agriculture) की मदद से किसानों को सिंचाई के साथ-साथ कृषि यंत्रों के इस्तेमाल में काफी मदद मिलेगी. इतना ही नहीं, यदि ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण बाधा आ रही है तो जल्द उसे भी बदल दिया जायेगा.
किसानों को जारी हुये 6235 कनेक्शन
जाहिर है कि राजस्थान में पानी की कमी के कारण किसानों को फसलों की सिंचाई के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. इसी मामले पर संज्ञान लेते हुये राजस्थान सरकार ने भी अधिकारियों को 30 सिंतबर पर बिजली कनेक्शनों की बहाली के लिये सख्त निर्देश दे दिये हैं, जिससे रबी फसलों की खेती के दौरान किसानों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राजस्थान के किसानों से 10906 कनेक्शनों के लिये आवेदन प्राप्त हुये थे, जिनमें से 6235 कनेक्शन जारी कर दिये गये हैं. इनमें से कई कनेक्शन ट्यूबवेल की गैर-मौजूदगी के कारण टाल दिये गये हैं.
रबी फसलों की खेती में लाभ
अब 30 सितंबर तक बिजली कनेक्शन की बहाली से राजस्थान के किसानों को रबी फसलों की बुवाई में काफी आसानी रहेगी. 30 सितंबर के बाद किसानों को समय पर बिजली की आपूर्ति करवाने के लिये ट्रांसफार्मर की स्टोरेज पहले से ही कर ली गई है, जिससे खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जा सके.
- इस तरह किसानों को खेती से संबंधित कार्यों में बाधा नहीं आयेगी और फसलों की सिंचाई भी समय पर हो सकेगी.
- नियमों के मुताबिक, अप्रैल 2023 से सभी जिलों में कृषि कार्य निपटाने के लिये प्रतिदिन दो ब्लॉक्स में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
- इन जिलों में बिजली ट्रांसफार्मर या संबंधित घटनाओं की रोकथाम के लिये हाई रिस्क पॉईन्ट्स का सुधार भी किया जायेगा.
- इस बीच किसानों को भी सलाह दी गई है कि बिजली के कनेक्शन, तार या बिजली के यंत्रों से छेड़छाड़ ना करें, बल्कि बिजली कार्यालय में संपर्क कर जानकारी दें.
बिजली कनेक्शन पर सब्सिडी
जानकारी के लिये बता दें कि राजस्थान के किसानों को बिजली आपूर्ति ( (Electricity Connection for Rajasthan Farmers) के बाद प्रतिमाह बिल पर करीब 1000 रुपये प्रति कनेक्शन की सब्सिडी (Subsidy on Electricity Bill) दी जाती है. इस तरह राज्य के किसानों को सालाना 12000 रुपये का अनुदान मिलता है, जिससे खेती की लागत भी काफी हद तक हो जाती है.
- इस समय भी राजस्थान के किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई (Electricity Connection for Irrigation) के लिये प्रतिदिन तीन ब्लॉक में 5 घंटे के लिये बिजली की आपू्र्ति की जा रही है.
- किसानों को रात को समय 2 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक पहले ब्लॉक में बिजली की आपू्र्ति की जा रही है.
- दूसरे ब्लॉक में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक सिंचाई के लिये बिजली की आपू्र्ति हो रही है.
- वहीं दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कृषि कार्यों को निपटाने के लिये 4 घंटों तक बिजली की सुविधा (Electricity Connection for Agriculture Works) दी जा रही है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Subsidy Offer: अब बिहार में भी होगी सेब की खेती, सरकार दे रही है 50% सब्सिडी का ऑफर, जल्द करें आवेदन