किसानी करने वालों के लिए खुशखबरी, यहां निकली एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की बंपर भर्ती
आपको बता दें विभाग ने कुल 430 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो लोग भी 12वीं पास हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
![किसानी करने वालों के लिए खुशखबरी, यहां निकली एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की बंपर भर्ती Rajasthan Government Jobs Good news for farmers here is the bumper recruitment of Agriculture Supervisor किसानी करने वालों के लिए खुशखबरी, यहां निकली एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की बंपर भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/d8d97b2d322b09121edb0e69fa10819d1689269060337617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरकारी नौकरी किसे पसंद नहीं है. जॉब सिक्योरिटी के साथ अच्छा पैसा लोगों की किस्मत बदल देता है. खासतौर से अगर आप किसान हैं और आपको किसानी के क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिल जाए तो क्या कहने. अगर आप भी कृषि के क्षेत्र से हैं और खेती किसानी के ही क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है एग्रीकल्चर सुपरवाइजर बनने का. सबसे बड़ी बात कि इस पद के लिए 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं.
कहां निकली है वैकेंसी?
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर की बंपर वैकेंसी राजस्थान में निकली है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एग्रीकल्चर सेक्टर में बपर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए विभाग ने 10 जुलाई को आधिकारिक नॉटिफिकेशन भी जारी किया है.
कब से कर सकते हैं अप्लाई
जो लोग भी इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो 15 जुलाई से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई करना होगा. इस नौकरी के लिए आवेदन की आखिरी तारीख की बात करें तो ये 13 अगस्त तय की गई है.
कुल कितने पदों पर निकली है वैकेंसी
आपको बता दें विभाग ने कुल 430 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो लोग भी 12वीं पास हैं और उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है वो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरे चरण में इंटरव्यू राउंड होगा. ये भर्ती परीक्षा उन युवाओं के लिए सबसे बेस्ट है जो कृषि के क्षेत्र में ही कुछ करना चाहते हैं. आपके पास मौका है कि आप इस परीक्षा को पास करें और कृषि के ही क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाकर अपने परिवार का नाम रौशन करें.
इस परीक्षा के लिए जो लोग डायरेक्ट अप्लाई करना चाहते हैं वो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर स्टेप बाय स्टेप तरीके से इस भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं. एक बात का खास ध्यान रखें कि फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर अपने पास रखें, ताकि एडमिट कार्ड निकालने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: अरे वाह! यहां जमीन पर नहीं बल्कि दीवारों पर हो रही है खेती, जानिए कैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)