Agri Loan Scheme: आजकल कृषि कार्यों को पूरा करने में पैसों की तंगी नहीं होती. सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए किसानों को ब्याज मुक्त फसल ऋण लेने की सुविधा दे दी है. इसके लिए राज्य सरकारें समय-समय पर किसानों के लिए नोटिफिकेशन जारी करती हैं और जरूरतमंद किसानों को ब्याज मुक्त फसल लोन जारी भी करती है. इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने अपने नए साल के बजट में किसानों को ब्याज मुक्त शॉर्ट टर्म फसल लोन जारी करने की घोषणा की है यानी अब जो भी किसान छोटी अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हें कोई ब्याज नहीं देना है. सिर्फ लोन की रकम चुकानी होगी.
इस योजना के तहत दिए जा रहे ब्याज अनुदान पर सरकार 736 करोड रुपये खर्च कर रही है. यदि सहकारी बैंक से लिए गए पुराने फसल लोन को किसान समय पर चुकता कर देते हैं तो यहां भी किसान को ब्याज अनुदान दिया जाएगा. नए नियमों के मुताबिक, अब किसानों को दीर्घकालीन फसल लोन पर 5 प्रतिशत अनुदाम मुहैया करवाया जाएगा.
ब्याज मुक्त फसल ऋण अनुदान योजना पर मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ब्याज मुक्त फसल ऋण अनुदान योजना के तहत 560 करोड़ रुपये की अनुदान राशि और ऋतिपूर्ति ब्याज योजना के तगत 176 करोड़ रुपये की रकम को आधिकारिक मंजूरी प्रदान कर दी है. सरकार के आदेश लागू होते ही राज्य के किसान अब इस साल भी ब्याज मुक्त कृषि लोन ले पाएंगे.
पुराने लोन को चुकाने की तारीख बढ़ाई
खरीफ सीजन 2022 में अल्पकालीन फसल लोन का लाभ लेने वाले किसानों को भी राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है, जो किसान अल्पकालीन ऋण को समय पर नहीं चुका पा रहे थे, उनके लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. इससे पहले फसल लोन चुकता करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 थी, लेकिन मौसम हो रहे अनिश्चितकानी बदलावों को देखते हुए तरीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
लॉन्ग टर्म कृषि लोन पर 5 प्रतिशत अनुदान
राजस्थान सरकार ने किसानों को एक और तोहफा दिया है. अब लंबी अवधि के लिए जारी होने वाले फसल ऋण के ब्याज पर किसानों को 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा. ये अनुदान उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने सहकारी बैंकों से कृषि लोन लिया है. इसके अलावा अपने खेत पर घर बनवाने वाले किसानों को अब से आवास ऋण की भी सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- किसानों के खाते में कब आएगी 14वीं किस्त? इस बार इन लोगों को ही मिलेंगे 2,000 रुपये