Micro Irrigation Scheme: राजस्थान की ज्यादातर जमीन बंजर और रेगिस्तान के अधीन है, हालांकि कई इलाकों में खेती योग्य जमीन भी है. यहां की कई नकदी फसलों का अच्छा उत्पादन मिल रहा है. राज्य में अब किसानों ने रबी फसलों की बुवाई भी चालू कर दी है, लेकिन कई इलाकों में पानी की कमी के चलते फसलों का उत्पादन लेना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना चलाई है. किसान चाहें तो इस योजना का लाभ लेकर सिंचाई का पानी इकट्ठा करने के लिए डिग्गी निर्माण करा सकते हैं, जिसके लिए सरकार 85% तक सब्सिडी पर अधिकतम 3 लाख 40 हजार रुपये का अनुदान देगी. इस योजना के तहत डिग्गी निर्माण के बाद नहर का पानी इकट्ठा किया जा सकता है, जिससे फसलों की सिंचाई में कोई परेशानी हो. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को नीचे विस्तार से पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.


मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना
इस योजना के तहत आवेदन करके किसान नहरी इलाके में डिग्नी निर्माण करवा सकते हैं, ताकि जब नहर से पानी छोड़ा जाए तो अतिरिक्त पानी को एकत्रित करके सिंचाई के काम में ले सकते हैं. 



  • इस योजना के तहत लघु और सीमांत किसानों को डिग्गी निर्माण की लागत पर 85%  सब्सिडी यानी अधिकतम 3 लाख 40 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है.

  • कृषि आयुक्त कानाराम बताते हैं कि राज्य के 40% लघु-सीमांत किसानों को योजना में शामिल किया जाना है. साथ ही, अतिरिक्त 10% अनुदान भी मिल सकता है.

  • सामान्य किसानों को सिंचाई का पानी इकट्ठा करने के लिए डिग्गी निर्माण पर 75% की सब्सिडी यानी 3 लाख रुपये के अनुदान का प्रावधान है.

  • मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना से जुड़ने के लिए किसान अपने नजदीकी जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं.


9 हजार से अधिक किसान लाभान्वित
मुख्यमंत्री कृषि साथी योजना के तहत सिंचाई का पानी इकट्ठा करने के लिए डिग्गी निर्माण पर 9, 596 किसानों को 387 करोड़ रुपये का भुगतान मिल चुका है. वहीं राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत आने वाले 3 सालों में 15,000 किसानों को 450 करोड़ रुपये का अनुदान देने की योजना है. इससे राज्य के किसानों को अकसर परेशान करने वाली पानी की समस्या खड़ी नहीं होगी. वहीं, समय पर फसल की सिंचाई करके किसान भी आसानी से बेहतर उत्पादन ले पाएंगे. 


बीकानेर के किसानों को मिला फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकानेर जिले के कई किसान आज मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ ले रहे हैं. ग्राम खेरा निवासी किसान ओमाराम प्रजापत भी शामिल है, जिन्होंने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का लाभ लेकर डिग्गी निर्माण करवाया है. राज्य सरकार की इस योजना में आवेदन करने पर किसान ओमाराम को 3 लाख रुपये का अनुदान मिला.


अब ओमाराम प्रजापत भी नहर में पानी आते ही डिग्गी में इकट्ठा कर लेते हैं, इसलिए अब सिंचाई कार्यों में परेशानी नहीं आती, बल्कि हर समय पानी उपलब्ध रहता है. इस तरह सिंचाई करके पानी की समस्या को दूर हुई ही है, अब अधिकतर इलाका सिंचाई के अधीन आ गया है, इससे खेती का विस्तार हुआ और आमदमी 5 से 6 गुना तक बढ़ गई है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- जैविक खेती के लिए मिलेंगे 11,500 रुपये प्रति एकड़, फ्री ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन भी देगी सरकार