PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के अब से 6,000 रुपये का सहायतानुदान पाने के लिए ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग करवाना अनिवार्य है. सत्यापन की गैर-मौजूदगी में पहले से ही लाखों किसानों का पैसा उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच पा रहा है. राज्य सरकारों की ओर से भी लगातार नोटिफिकेशन जारी करके सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. पिछले दिनों बिहार और हरियाणा सरकार ने भी ई-केवाईसी करवाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए थे. अब राजस्थान सरकार ने भी साफ शब्दों में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को 10 फरवरी 2023 तक ई-केवाईसी करवाने को कहा है.


10 फरवरी तक करवाएं ई-केवाईसी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में सहकारिता रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनु ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को आने वाली 13वीं किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है. इन शर्तों के पूरा होने के बाद ही खाते में 13वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.


24.45 लाख किसानों का नहीं हुआ वेरिफिकेशन
राजस्थान सरकार की ओर से जारी आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी 2023 तक 67% ई-केवाईसी और 88% बैंक खातों को ही आधार से लिंक करवाया गया है. अभी भी 24.45 लाख किसानों की ई-केवाईसी और 1.94 लाख किसानों के बैंक खाते की आधार सीडिंग नहीं हुई है, जिससे 13वीं किस्त से पहले ही निपटाना आवश्यक है.


जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में ई-केवाईसी और आधार लिंक बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को परमिशन दी गई है. किसान चाहें तो अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाकर भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करवा सकते हैं. 


ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाएं
किसान चाहें तो घर बैठे भी अपनी ई-केवाईसी को अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.



  • होम पेज पर दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं.

  • यहां E-kyc के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • नया वेब पेज खुलते ही किसान को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा.

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलते ही वेबसाइट पर दर्ज करवाएं और Submit बटन पर क्लिक कर दें.

  • इस तरह चंद मिनटों में किसान अपनी e-KYC को अपडेट करके समय पर 13वीं किस्त का लाभ ले  सकते हैं.


यह भी पढ़ें:- कैसे किसानों की इनकम बूस्ट करेगी 'गोबर धन योजना', आप भी समझिए इससे पैसे कमाने का प्लान