Farmers Scheme: केंद्र व राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है. किसानों को उन्नत करने के लिए सब्सिडी पर उपकरण भी दिए जा रहे हैं. वहीं, कई ऐसी योजनाएं संचालित हैं. जिनसे किसानों को खासा लाभ हो रहा है. छततीसगढ़ सरकार में किसानों को उन्नत बनाने के लिए ऐसी ही योजनाएं संचालित हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को भला किया जा रहा है.


राजीव गांधी न्याय योजना में दी 12920 करोड़ की सब्सिडी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अभी तक किसानों को करीब 12 हजार 920 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है. सब्सिडी मिलने से किसानों को खासा फायदा मिल रहा है. किसान खेती में कृषि यंत्रों का प्रयोग बढ़ा रहे हैं. योजना के तहत अकेले राजनांद गांव में योजना के तहत 3 किस्तों मेें खरीफ सीजन में 234 करोड़ 90 लाख रुपये का पैमेंट किया जा चुका है. 


क्या है राजीव गांधी किसान न्याय योजना?
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को फसलों पर सब्सिडी दी जाती है. छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 9,000 से लेकर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी देती है. 


इतनी मिलती है सब्सिडी 
योजना के तहत सभी फसलों के लिए किसानों को 9,000 रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाती है. जो किसान धान की जगह वैकल्पिक खेती करते हैं. उन्हें 10 हजार रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी दी जाती है. यदि कोई किसान धान की जगह वृक्षारोपण करना पसंद करता है तो उसे तीन सालों तक इनपुट सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी को देखते हुए छत्तीसगढ़ में किसान धान की खेती की जगह अन्य खेती करना पसंद कर रहे हैं. इसी कारण अकेले राजनांद गांव में 15,858 हेक्टेयर के सिंचाई क्षेत्र में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- क्या है पर्माकल्चर खेती, विदेश में किसानों को मालामाल बनाने वाली ये तरकीब, देसी किसानों की बढ़ाएगी आमदनी