भारत सरकार सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और राजस्थान में सोयाबीन खरीद की समय सीमा को बढ़ा दिया है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार केंद्र ने राज्य सरकारों कहा है कि महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीद की समय सीमा 31 जनवरी और राजस्थान में 4 फरवरी तक सोयाबीन की खरीद की जा सकेगी. इससे पहले महाराष्ट्र के लिए 12 जनवरी और राजस्थान के लिए 15 जनवरी की सोयाबीन खरीद की अंतिम तिथि दी गई थी.


यह भी पढ़ें-


खुबानी की बागवानी से होगी पैसों की बरसात, इस राज्यों के किसानों की होगी तगड़ी कमाई


कृषि मंत्री ने बताया है कि सोयाबीन की खरीद का काम चल रहा है. हमने राज्य सरकारों के अनुरोध पर महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों में इसकी खरीद करने का समय बढ़ा दिया है. सरकार ने तेलंगाना से 25,000 टन की अतिरिक्त खरीद की भी अनुमति दी है, जो पहले ही 59,508 टन के अपने शुरुआती लक्ष्य तक पहुंच चुका है.


इतने लाख टन हो गई खरीद


कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि अबतक देशभर में सोयाबीन की कुल खरीद 13.68 लाख टन तक हो गई है. महाराष्ट्र और राजस्थान में यह खरीद, प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत की जा रही है, जिसमें सरकार 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीद कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


फसलों में पाला पड़ने से हो सकता है नुकसान, किसान करें बचाव के उपाय


की जाएगी समीक्षा


कृषि मंत्री ने कहा कि वह फसल की स्थिति, खरीद की प्रगति, मूल्य प्रवृत्ति और मौसम की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. इसके लिए कृषि भवन में सोमवार की साप्ताहिक बैठक की जाएगी. इसके अलावा संबंधितों को निर्देशित कर दिया गया है. किसान भाई ज्यादा डिटेल्स के लिए कृषि मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 


अगर बनना है करोड़पति तो ऐसे करें बैंगन की खेती, जानिए खास तरीका