Expensive Vegetables: भारत में भी अब विदेशी फल-सब्जियों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. कुछ सब्जियां अपने रंग-ढंग को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं तो कुछ की कीमतें सातवें आसमान पर होती है, लेकिन आज हम आपको ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में तो अजीब है ही, इसकी कीमतें भी काफी ज्यादा है. हम बात कर रहे हैं रोमनेस्का फूलगोभी की, जो गोभी, ब्रोकली और केल जैसी कई सब्जियों का मेल है, लेकिन अपने सीप जैसी बनावट और पिरामिड जैसे साइज के चलते काफी चर्चा में है. सलेक्टिव ब्रीडिंग वाली ये सब्जी बाजार में 2,200 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है. इसका जिक्र इटली (Rome) के कुछ प्राचीन दस्तावेजों में भी मिलता है.


क्यों है पिरामिड जैसा आकार
फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च के वैज्ञानिकों ने रोमनेस्का फूलगोभी पर कई सालों तक रिसर्च की है, जिसमें इस गोभी के विचित्र आकार के पीछे की वजह पता चली. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि दरअसल, ये भी एक फूल है, जो पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया.


फूलगोभी में दानेदार फूल मिलकर एक बड़े फूल के रूप में विकसित हो जाते हैं, लेकिन रोमनेस्का किस्म की फूलगोभी विकसित रहने की वजह से एक कली बनकर रह जाती है, जो देखने में सीपी से मिलती-जुलती है. जब कली विकसित नहीं हो पाती तो नई कलियां बनती है और एक के ऊपर एक कली उगकर पिरामिड बनाती हैं.


इस वैरायटी का निचला हिस्सा भी तने में तब्दील हो जाता है. इस गोभी को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के साइंटिस्ट एलेक्जेंटर बुक्श बताते हैं कि आखिर हरी गोभी पिरामिड कैसे बनी? ये पता लगाना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि अगर बीमारी की वजह से यह आकार होता है तो इसमें सुधार करना भी जरूरी था. हमने रोमनेस्का की बनावट के बारे में विस्तार से जानने के लिए कई वैरायटी के फूलों का 3D मॉडल भी तैयार किया. 






मूंगफली जैसा है स्वाद
जानकारी  के लिए बता दें कि रोमनेस्का फूलगोभी का स्वाद पीनट यानी मूंगफली जैसा ही होता है. इसमें गोभी में विटामिन-के और विटामिन-ए के अलावा डाइटरी फाइबर और कैरोटिनॉयड्स पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. बेशक इस गोभी का आकार अजीब है, लेकिन इसके फायदों इतने ज्यादा है कि अमेरिका और यूरोपियन मार्केट में इसकी डिमांड बनी रहती है.


एक अनुमान के मुताबिक, जहां साधारण फूलगोभी या बंदगोभी को 50 से 100  रुपये किलो के भाव खरीद सकते हैं. वहीं रोमनेस्का फूलगोभी का भाव इससे कहीं ज्यादा है. ऑनलाइन स्टोर्स और रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, रोमनेस्का फूलगोभी को 2,000 से 2,200 रुपये किलोग्राम के भाव बेचा जाता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- धरती छोड़िए... अब तो अंतरिक्ष में भी लहलहाएगी टमाटर की फसल, जानिए इस नए मिशन के बारे में सब कुछ