Rose Farming: अब गुलाब की पैदावार पर संकट.. इस राज्य में कीट कर रहे फसल बर्बाद, किसानों को लाखों का नुकसान
महाराष्ट्र में पपीता, मिर्च और संतरा पहले ही कीट और वायरल की चपेट में आकर बर्बाद हो चुकी हैं. अब गुलाब की फसलों को कीट नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान आर्थिक मदद के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं
Rose Farming In India: बाढ़, बारिश और सूखे का कहर सभी राज्यों में देखने को मिला. किसानों की करोड़ों रुपये की पफसल बर्बाद हो गई. हर राज्य में किसान कुदरत की इस मार से कराह रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पपीते की फसल पर फंगल वायरल अटैक देखने को मिला था. उसके बाद मिर्च पर कीट रोग लगा. बाद में नागपुर की शान संतरा भी कीटोें की चपेट में आ गया. अब गुलाब पर संकट देखने को मिल रहा है.
गुलाबों पर कीटों का हमला
महाराष्ट्र में अब गुलाब की फसल कीटों की चपेट में आ गई है. करपा रोग, कीड़ों के हमले से गुलाब के बड़े रकबे को नुकसान हुआ है. राज्य के हिंगोली जिले में गुलाब को अधिक नुकसान हुआ है. यहां किसान परेशान हैं. किसान बाजार में गुलाब बेचने जा रहा है. गुलाब खराब होने के कारण उसे खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं.
4 गुना घटा उत्पादन
कीटों ने तो फसल को नुकसान पहुंचाया ही है. राज्य में बारिश होने और ठंड बढ़ने का असर भी गुलाब पर देखने को मिल रहा है. मौसम में नमी का लेवल बहुत तेजी से बढ़ा है. इसका असर गुलाब के प्रॉडक्शन पर पड़ा है. जानकार बताते हैं कि गुलाब उत्पादक वाले जिलों में करीब 4 गुना तक उत्पादन घटा है. इसका असर गुलाबों की कीमतों पर पड़ा है.
सरकार से मदद की गुहार
राज्य के किसान फसल नुकसान से उबर नहीं पा रहे हैं. हिंगोली जिले के किसानों को नुकसान अधिक देखने को मिल रहा है. किसान गुलाब पर कीट हमले से बचाने के लिए कीटनाशक भी छिड़क रहे हैं. लेकिन यह उतना असरदार नहीं दिख रहा है. जैसे शेष फसलों को नुकसान होने पर राज्य सरकार मदद करती है. गुलाब की नुकसान झेलने वाले किसान भी ऐसी उम्मीद पाले बैठे हैं. केंद्र व राज्य सरकार से आर्थिक कंपनसेशन की मांग कर रहे हैं.
एक्सपर्ट से भी ले रहे राय
मौजूदा समय में गुलाब पर लग रहे कीट और रोगों का कीटनाशक सही ढंग से खात्मा नहीं कर पा रहे हैं. किसान इस संबंध में एग्रीकल्चर एक्सपर्ट से भी राय ले रहे हैं. किसानों का कहना है कि स्टेट गवर्नमेंट को ब्लॉकों पर उचित रेटों पर या फ्री कीटनाशक उपलब्ध कराने चाहिए. इसस किसानों को मदद मिलेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: कंफर्म हो गई डेट! नए साल की इस तारीख तक किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 7,600 करोड़ रुपये... यहां पढ़ें पूरी डिटेल