इस मौसम में होती है गुलाब की खेती से मोटी कमाई, निकल जाता है सालभर का पूरा खर्चा
Rose Farming Tips: किसानों का रुझान अब पारंपरिक फसलों के अलावा अन्य फलसों की तरफ भी बढ़ा है. गुलाब की खेती से किसान खूब मुनाफा कमा रहे हैं. चलिए जानते हैं किस मौसम गुलाब की खेती ज्यादा फायदा देती है.
Rose Farming Tips: भारत में अब किसान परंपरागत खेती से हटकर अलग-अलग तरह की खेती की ओर भी आकर्षित हुआ है. जिससे किसानों को काफी अच्छा फायदा हो रहा है. किसान अब फूलों की खेती करके भी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इसमें खास तौर पर गुलाब की खेती खूब की जा रही है.
गुलाब को फूलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. अलग-अलग तरीकों से इसका इस्तेमाल किया जाता है. किसानों को इसकी खेती से खूब मुनाफा हो रहा है. चलिए जानते हैं किस मौसम में करेंगे गुलाब की खेती तो देगी सबसे ज्यादा फायदा.
मानसून में लगाएंगे तो होगा फायदा
साामन्य तौर पर तो गुलाब की खेती आप साल भर में कभी भी कर सकते हैं. लेकिन मानसून के मौसम में गुलाब की खेती सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होती है. पतझड़ के बाद का मौसम इसके लिए बेहतर होता है. अगर आप जुलाई अगस्त के महीने में मानसून में गुलाब का पौधा नर्सरी या गमले में लगाते हैं. तो आप गर्मियों के आखिर में खिलते हुए फूल हासिल कर सकते हैं
गुलाब की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन इसके लिए अगर दोमद मिट्टी में बुवाई की जाए तो पौधा जल्दी ग्रोथ करता है. गुलाब के पौधे को लगाते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जहां आप उसे लगा रहे हैं. वहां पानी की निकासी होनी चाहिए. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप भी मिले. तो वहीं गर्मियों में ज्यादा धूप से बचने का बंदोबस्त भी करना जरूरी है.
सालाना 5 से 7 लाख तक का मुनाफा होगा
गुलाब की खेती अब किसानों को तगड़ा मुनाफा दे रही है. किसान एक हेक्टेयर में 1 लाख की लागत लगाकर अगर गुलाब की खेती करते हैं तो वह साल भर में आसानी से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. गुलाब की खेती किसान एक बार में 7 से लेकर 8 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Lichi Farming: आने वाला है लीची का सीजन, जानें इसे बेचकर कितनी कमाई कर सकते हैं आप