Kisan Yojana: कंफर्म हो गई डेट! नए साल की इस तारीख तक किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 7,600 करोड़ रुपये... यहां पढ़ें पूरी डिटेल
Farmers Scheme:तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने राज्य के वित्त मंत्री को 28 दिसंबर से चालू हो रहे यासंगी फसल सीजन से पहले किसानों के बैंक खातों में 7,600 करोड़ रुपये जमा करने के निर्देश दिए हैं.
Rythu Bandhu Scheme: ये नया साल किसानों के लिए बड़ी खुशियां लाने वाला है. एक तरफ देशभर के किसान केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना की सरकार ने किसानों को बड़ी खुशखबरी सुना दी है. जी हां, कृषि क्षेत्र की क्रांतिकारी योजनाओं में से एक रायथु बंधु स्कीम (Raythu Bandhu Scheme) के तहत जल्द ही किसानों के खाते में एक एकड़ के लिए 10,000 रुपये ट्रांसफर होने वाले हैं. ये स्कीम तेलंगाना की सरकार ने राज्य के किसान भाईयों के लिए चलाई है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 28 दिसंबर को शुरू होने वाले यासंगी फसल सीजन (Yasangi Crop Season) से पहले ही तेलंगाना की सरकार किसानों के बैंक खाते में रायथु बंधु योजना के 7,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि तेलंगाना की सरकार राज्य के किसानों को यासंगी और खरीफ (वनकलम) दोनों सीजन की खेती के लिए 10,000 रुपये सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर करती है. इससे किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण मिलता है और खेती में खर्च का बोझ सीधा किसानों पर नहीं पड़ता.
किसानों के लिए क्रांतिकारी पहल
तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने वित्त सचिव को निर्देश दिए हैं कि सभी किसानों के बैंक खाते में बिना कटौती के रायथु बंधु योजना का पैसा समय से ट्रांसफर कर दिया जाए. मुफ्त सिंचाई, मुफ्त बिजली और फसल बीमा के क्लेम के बाद रायथु बंधु स्कीम के जरिए तेलंगाना सरकार कृषि गतिविधियों में आर्थिक मदद के तौर पर किसानों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर कर रही है. इससे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है.
ट्रांसफर हो चुकी हैं नौ किस्तें
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने एक बयान में तेलंगाना के कृषि मंत्री ने कहा था कि रायथु बंधु स्कीम के तहत राज्य के किसानों के बैंक खाते में 9 नौ किस्तों के 58,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब दिसंबर में जारी होने वाली 10वीं किस्त को राशि को भी शामिल कर दिया जाए तो रायथु बंधु योजना के जरिए किसानों के बैंक खाते में कुल 66,000 करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे.
पड़ोसी राज्यों को मिल रही प्रेरणा
तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रायथु बंधु स्कीम और राज्य की दूसरी कृषि समर्थित योजनाएं अब पड़ोसी राज्यों और देश के दूसरे हिस्सों के लिए एक प्रेरणादायक पहल साबित हो रही है. इससे कृषि क्षेत्र में भी आदर्श बदलाव देखने को मिले हैं.
इस प्रेस रिलीज में यह भी दावा किया गया है कि कई सीएम के. चंद्रशेखर राव के कृषि समर्थक फैसलों ने तेलंगाना को धान उत्पादन में अग्रणी बनने की दिखा में आगे बढ़ाया है. राज्य सरकार की कृषि योजनाएं अब किसानों के कल्याण और कृषि के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सोलर पंप के जरिए 25 साल तक एक्सट्रा इनकम ले सकते हैं किसान, 75% पैसा भी देती है सरकार