SBI के सहयोग से सस्ती दरों पर ड्रोन उपलब्ध करवाएगी ये सर्टिफाइड कंपनी, किसानों को जल्द मिलेगा फायदा
Agri Loan: किसानों को सस्ती दरों पर कृषि ड्रोन उपलब्ध करवाने के लिए बड़ी ड्रोन कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन और एसबीआई ने साझेदारी की घोषणा की है, जो केंद्र की स्कीम के तहत रियायती दरों पर लोन देगी.
![SBI के सहयोग से सस्ती दरों पर ड्रोन उपलब्ध करवाएगी ये सर्टिफाइड कंपनी, किसानों को जल्द मिलेगा फायदा SBI Sign MOU with Ayotec World aviation to Provide Agri Drone on Affordable Price on Loan SBI के सहयोग से सस्ती दरों पर ड्रोन उपलब्ध करवाएगी ये सर्टिफाइड कंपनी, किसानों को जल्द मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/d4c4949a985ab3989094d3c8a63b92ee1675780053478455_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Agri Drone Loan: ड्रोन ने कृषि के विकास को नई उड़ान दी है. खेती में फसल की निगरानी और छिड़काव के काम को कई गुना आसान बना दिया गया है. केंद्र सरकार की कई योजनाओं की मदद से हर वर्ग के किसान सस्ती दरों पर कृषि ड्रोन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. ड्रोन कंपनियां भी देश की तमाम वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर कृषि ड्रोन की उपलब्धता को और भी आसान बना रही हैं. इस कड़ी में देश की पहली डीजीसीए 'टाइप सर्टिफिकेशन' प्राप्त कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन भी आगे आई है, जिसने सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं, ताकि किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन देकर ड्रोन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.
बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा लोन
आपको बता दें कि आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन कंपनी के 'एग्रीबोट ड्रोन' को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जून, 2022 में डीजीसीए 'टाइप सर्टिफिकेशन' प्रदान किया था. एमओयू साइन करते हुए ड्रोन निर्माता आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों को 'एग्रीबोट ड्रोन' की खरीद पर सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाने का फैसला किया है. अब किसानों को एसबीआई की मदद से बिनी कुछ गिरवी रखे आधुनिक ड्रोन सस्ती ब्याज दर के लोन पर उचित कीमतों पर मिल सकेगा.
अब हर किसान तक पहुंचेगा ड्रोन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक और आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन कंपनी के बीच 'एग्रीबोट ड्रोन' के लिए 1 फरवरी को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए. इस मामले में एविएशन कंपनी के सह-संस्थापक दीपक भारद्वाज ने कहा कि ड्रोन भारत में कृषि क्षेत्र के लिए वरदान साबित होंगे, जो किसान वित्तीय अभाव के चलते ड्रोन नहीं खरीद पा रहे थे, वो अब एसबीआई की लोन सुविधा के चलते अब आधुनिक तकनीक से जुड़ पाएंगे.
कीटनाशक-तरल उर्वरक के छिड़काव में मददगार
खेती की बड़ी-बड़ी जमीनों पर उगने वाली फसलों की निगरानी और प्रबंधन कार्यों में ड्रोन तकनीक को वरदान की तरह देखा जा रहा है, जो काम कभी कई दिनों तक अटके रहते थे. आज इन निगरानी और छिड़काव के कामों को एक जगह बैठकर ड्रोन की मदद से पूरा किया जा सकता है. इसकी मदद से अब किसान या मजदूर भी कैमिकलयुक्त कीटनाशक और उर्वरकों के संपर्क में नहीं आते, जिससे जान-माल की हानि का भी खतरा नहीं रहता और काम भी फौरन पूरा हो जाता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- जल्द इस राज्य में भी खुलने जा रहा है सीड पार्क, किसानों को भी उपलब्ध करवाए जाएंगे उन्नत किस्म के प्रसंस्कृत बीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)