Government action: इस राज्य में गड़बड़ बिकते मिले बीज और Chemical Fertilizer, सेहत के लिए हो सकते हैं खतरनाक
अच्छी हेल्थ के लिए अच्छे बीज और अच्छे केमिकल फर्टिलाइजर का होना जरूरी है. क्या होगी यदि बीज और केमिकल फर्टिलाइजर दोनों ही गड़बड़ निकल जाएं?
अच्छी फसल के लिए अच्छी क्वालिटी का बीज और मानकों पर खरा केमिकल फर्टिलाइजर होना बेहद जरूरी है. यदि बीज खराब है या केमिकल फर्टिलाइजर में गड़बड़ है तो होने वाली फसल इफेक्टेड हो सकती है. एक्सपर्ट के अनुसार लोगों की सेहत तक बिगड़ सकती है. देश के एक राज्य में जब कृषि विभाग द्वारा कार्रवाई कर नमूने लिए गए तो काफी संख्या में बीज और केमिकल फर्टिलाइजर के नमूने मानको पर सही नहीं मिले. स्टेट गवर्नमेंट में विक्रेता फर्मों पर बैन लगा दिया है. मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
बीज के 99, केमिकल फर्टिलाइजर के 109 सैंपल मिले Non Standard
बीज और केमिकल फर्टिलाइजर में यह कमी छत्तीसगढ़ में देखने को मिली है. मुख्यमंत्री मुकेश बघेल के निर्देश पर खरीफ सीजन 2022 में बीज के 5000 उर्वरक के 3000 और संरक्षण औषधि के 500 सैंपल लिए जाने का टारगेट मिला. अफसरों ने अभी तक बीज के 2907 सैंपल लिए हैं. सभी सैंपल को जांच के लिए लाइब्रेरी भेज दिया गया. लाइब्रेरी में 2798 नमूने मानकों पर सही पाए गए जबकि 99 नमूने मांगों पर सही नहीं मिले हैं. इसी तरह केमिकल फर्टिलाइजर की क्वालिटी की जांच की गई. इसके लिए 1946 सैंपल विभिन्न फर्मों से लिए गए. जांच में 1663 नमूने सही मिले जबकि 109 नमूने में कमी मिली बाकी 146 सैंपल की जांच जारी है. 28 नमूनों को कुछ कारणों के चलते कैंसिल कर दिया गया है
बेचने वाली फर्में बैन
बीज एवं केमिकल फर्टिलाइजर के जो नमूने सही नहीं मिले. उसकी रिपोर्ट सीनियर ऑफिसर्स को दी गई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर अमानक बीज और केमिकल फर्टिलाइजर वाली फर्मो पर बैन लगा दिया गया है. सभी को शो कॉज नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
सेहत को हो सकता है नुकसान
खराब बीच या केमिकल फर्टिलाइजर होने पर बॉडी को भी नुकसान हो सकता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. विवेक राज ने बताया कि यदि फसल का बीज खराब है तो इससे फसल प्रभावित होगी. व्यक्ति फसल को खाने के रूप में लेता है. इसे पेट संबंधी या फिर नर्वस सिस्टम से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं. केमिकल फर्टिलाइजर का भी यूज फसलों पर होता है. यदि केमिकल फर्टिलाइजर भी ठीक नहीं है तो इसका नेगेटिव इफेक्ट ह्यूमन बॉडी पर देखने को मिलता है.
ये भी पढ़े : Paddy purchase: अब इस state में धान खरीद को खुलेंगी 13 मंडियां, MSP भी तय
ये भी पढ़े : Crop Compensation: बाढ़ से बर्बाद हुई फसल, अब यूपी सरकार 12 जिलों के किसानों को देगी 876 करोड़