सरकार की तरफ से किसानों की आर्थिक मदद के लिए तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं देश में किसान परिवारों की औसत आय कितनी है? जिसका जवाब आज हम आपको बताएंगे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार प्रति माह आय में मेघालय का किसान परिवार पहले नंबर पर है. जबकि इस लिस्ट में झारखंड सबसे नीचे है.


संसद में पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि परिवारों की स्थिति आकलन सर्वेक्षण (एसएएस) आयोजित किया था. इस सर्वेक्षण के अनुसार 2018-19 में ग्रामीण भारत में प्रति कृषि परिवार की औसत मासिक आय अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न थी. जबकि ऋणी कृषक परिवारों का प्रतिशत भी राज्यों में अलग-अलग है. 




किसानों की आय में हुआ इजाफा


मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कृषि क्षेत्र में सकल मूल्य वर्धन में 4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर दर्ज की गई है. इस वृद्धि का श्रेय सरकार की तरफ से लागू की गई विभिन्न योजनाओं को दिया जाता है. इन योजनाओं के कार्यान्वयन के परिणाम में किसानों की आय में काफी अच्छा इजाफा हुआ है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने एक पुस्तक जारी की है जिसमें 75,000 किसानों की कहानियां संकलित हैं जिन्होंने अपनी आय को दोगुना से अधिक कर लिया है.


टॉप पर है मेघालय


कृषि मंत्री ने जिन आंकड़ों का हवाला दिया उनके अनुसार कुछ राज्यों के किसान परिवारों की आय 20 हजार रुपये प्रतिमाह से अधिक है. जबकि कई राज्यों में आय औसत है और कुछ में आय बेहद कम है. अच्छी आय के मामले में मेघालय टॉप पर है. यहां आय 29,348 है. जबकि झारखंड इस मामले में सबसे पीछे है, राज्य में आय 4,895 है. वहीं, अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां आय 8,061 है.


किसानों को आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं और पहल शुरू की हैं-



  • पीएम किसान के माध्यम से किसानों को आय सहायता

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

  • कृषि क्षेत्र के लिए संस्थागत ऋण

  • उत्पादन लागत के डेढ़ गुना पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करना

  • देश में जैविक कृषि को बढ़ावा देना

  • पर ड्रॉप मोर क्रॉप

  • सूक्ष्म सिंचाई निधि

  • किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को बढ़ावा देना

  • राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन

  • कृषि मशीनीकरण

  • किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करना

  • राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) विस्तार मंच की स्थापना

  • खाद्य तेलों के लिए राष्ट्रीय मिशन ऑयल पाम का शुभारंभ

  • कृषि अवसंरचना निधि

  • कृषि उपज लॉजिस्टिक्स में सुधार, किसान रेल की शुरूआत.

  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच)

  • कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में स्टार्ट-अप इको सिस्टम का निर्माण

  • कृषि एवं कृषि संबद्ध जिंसों के निर्यात में उपलब्धि

  • केंद्रीय क्षेत्र की योजना नमो ड्रोन दीदी


यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में रेगिस्तान जल्द बनेगा खेती के लिए अनुकूल, इससे पहले ये देश भी कर चुका है कारनामा