Soybean Crop Price: सोयाबीन के कीमत से किसान परेशान, इन फसलों का भी है बड़ा बुरा हाल...
Soybean Crop Price: महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भावों का बुरा हाल हो गया है. 900 रुपये प्रति क्विंटल तक भाव गिर गए हैं. भाव गिरने के कारण काफी कम किसान मंडी सोयाबीन बेचने पहुंच रहे हैं.
Crop Management: बाढ़, बारिश और सूखा किसानों को परेशान करता है. इस खरीपफ सीजन में भी किसानों की करोड़ों की फसल बारिश, सूखे और बाढ़ से बर्बाद हो गई थी. किसानों ने सरकारी राहत के लिए केंद्र व राज्य सरकार के आगे हाथ फैलाए. गवर्नमेंट ने निराश नहीं किया और किसानों की मदद की. अब एक बार फिर किसानों की परेशानी सामने आई है. सोयाबीन उत्पादन करने वाले किसान परेशान हैैं. उनके परेशान होने के पीछे वजह है, सोयाबीन के दामों में भारी गिरावट होना.
900 रुपये तक आई गिरावट
मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि सोयाबीन घर, होटलों में खाया जाने वाला पोष्टिक भोजन है. लोग इसे खाना पसंद करते हैं. इसी कारण यह अच्छे भाव पर बिकता है. किसान भी इसकी बुआई करना पसंद करते हैं. लेकिन इसके दामों में जितनी बड़ी गिरावट इस बार देखने को मिली है. ऐसा बहुत कम होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव में 900 रुपए की गिरावट आई है. मौजूदा समय में सोयाबीन 4600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि कभी इसके भाव 5400 रुपये क्विंटल तक पहुंच गए थे. नंदुरबार बाजार समिति एक सप्ताह पहले सोयाबीन की कीमत 5474 रुपये प्रति क्विंटल थीं, अब वही कीमत 4600 रुपये पर आकर टिक गई हैं.
किसान भी नहीं बेच रहे सोयाबीन
सोयाबीन के भावों में एकाएक कमी आने का असर मंडी पर सापफ दिख रहा है. सोयाबीन की आवक कापफी कम हो गई है. नंदुरबार जिले में सोयाबीन का रकबा 25326 हेक्टेयर रहा. इतना रकबा होने के बावजूद अभी उतनी सोयाबीन मंडी में नहीं पहुंच रही है. जानकारों का कहना है कि भाव अधिक गिरने के कारण किसान परेशान है. वह इतने कम दाम पर सोयाबीन बेचने को तैयार नहीं है. खुद भी इसके रेटों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी कारण किसान मंडियों में किसान सोयाबीन बेचने नहीं पहुंच रहे हैं.
है.
क्या है सोयाबीन के दामों की स्थिति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, औरंगाबाद की मंडी में न्यूनतम दाम 4930 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 5300 रुपये प्रति क्विंटल, औसत 5170 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अहमदनगर मंडी में मिनीमम रेट 4701 रुपये प्रति क्विंटल, 5296 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 5043 रुपये प्रति क्विंटल रहा. बीड की मंडी में न्यूनतम दाम 4775 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 5392 रुपये प्रति क्विंटल, एवरेज 5205 रुपये प्रति क्विंटल रहा. भंडारा की मंडी में मिनीमम रेट 4700 रुपये प्रति क्विंटल, अधिकतम रेट 4700 रुपये प्रति क्विंटल और एवरेज भाव 4700 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
अन्य फसलों के भावों की ये रही स्थिति
यूपी में बासमती धान करीब 3700 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास, गेहूं शरबती करीब 3400 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का लगभग 1990 रुपये प्रति क्विंटल, जो 2870 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा लगभग 2000 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार लाल करीब 2700 रुपये क्विंटल केे हिसाब से बिक रही है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मिलिए 'पद्म श्री' सुंडाराम वर्मा से, जो सिर्फ एक लीटर पानी में इस तरह पेड़ उगाकर बने 'खेती के जादूगर'