Goat Farming: भारत के ग्रामीण इलाकों (Rural India) में गाय-भैंस (Cow-Buffalo Farming) पालन बेहद आम बात हो गई है, इसलिये अब सरकार छोटे पशुओं को पालने के लिये योजनायें बना रही है. इस मामले में बिहार की राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और बकरी पालन (Goat Farming) को बढ़ावा देने के लिये 50-60 फीसदी सब्सिडी का ऐलान किया है. बता दें कि बिहार राज्य सरकार की ओर से बकरी फार्म (Goat Farming) खोलने के लिये समेकित बकरी एवं भेड़ योजना (Bihar Government Scheme) चलाई गई है, जिसमें 10 बकरियों के साथ एक बकरा पालने और 40 बकरियों के साथ 2 बकरे पालने के लिये अलग-अलग सब्सिडी (Subsidy Offer) का प्रावधान है.
 
इस हिसाब से मिलेगी सब्सिडी (Subsidy on Goat Farming)
समेकित बकरी एवं भेड़ योजना की मदद से ग्रामीण इलाकों में लोगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी, साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी बढेंगे.



  • बिहार सरकार द्वारा बकरी पालन में शुरुआती खर्च के बोझ को कम करने के लिये अनुसूचित जाति/जनजाति और सामान्य वर्ग को अलग-अलग दर से सब्सिडी दे रही है. 

  • सामान्य वर्ग के लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी और अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों को 60 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान  है.

  • अनुमान के मुताबिक, 20 बकरियों के साथ एक बकरा पालन के लिये 2.05 लाख रुपये की लागत आती है.

  • इसमें सामान्य वर्ग को 50 फीसदी यानी 1.025 लाख रुपये का अनुदान और अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों को 60 फीसदी यानी 1.23 लाख के आर्थिक अनुदान का प्रावधान है.



कहां करें आवेदन( Application for Goat Farming Subsidy)
समेकित बकरी एवं भेड़ योजना के तहत आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये बिहार पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://animal2018.ahdbihar.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक आवेदन कर्ता चाहें तो नजदीकी जिले में स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
 
इन शर्तों पर मिलेगी वित्तीय सहायता (Terms & Conditions for Goat Farming)
भारत में धीरे-धीरे बकरी पालन (Goat Farming) का चलन बढ़ता जा रहा है. इसे कम मेहनत में डबल मुनाफा देने वाला व्यवसाय भी कहते हैं. वैसे तो बिहार राज्य सरकार की इस योजना से हर ग्रामीण लाभांवित हो सकता है, लेकिन फिर भी आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये पात्रता निर्धारित की गई है. पात्रता के तहत आने वाले आवेदन कर्ताओं को ही सब्सिडी का लाभ मिल पायेगा.



  • बिहार राज्य के निवासियों को ही बकरी फार्म(Goat Farm) खोलने के लिये सब्सिडी दी जायेगी.

  • निजी क्षेत्र के लोगों और संस्थानों को ही आर्थिक अनुदान(Financial Grant) दिया जायेगा, यानी सरकारी कर्मचारियों को सब्सिडी नहीं मिल पायेगी.

  • योजना के तहत एक बार अनुदान लेने के बाद कम से कम 5 वर्षों तक बकरी फार्म चलाना होगा.

  • बिहार सरकार ने इस योजना के आवेदन निश्चित अवधि के लिये खोले हैं, इसलिये जो पहले आवेदन की पात्रता को पार कर लेगा, उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Goat Farming: बरसात के मौसम में इस तरह करें बकरियों की देखभाल, इन बातों का रखें खास ख्याल


Subsidy Offer: इन छोटे पशुओं का 'स्टार्ट अप फार्म' खोलने के लिये मिलेगी 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन