Crop Damage: इस राज्य में 4.43 लाख किसानों को मिला बीमा, फसलों को हुआ था भारी नुकसान
South India के एक स्टेट ने 4.3 लाख किसानों को फसल का बीमा दिया है. गवर्नमेंट ने आगे भी भरोसा दिलाया है कि वह किसानों के हर समय साथ खड़ी है.
Crop Compensation: यह साल किसानों के लिए अच्छा नहीं रहा है. पहले सूखे ने किसानों को नुकसान दिया. उसके बाद देश के कई स्टेट में बाढ़ ने फसलों को तबाह किया. अब पिछले 4 दिनों में हुई बारिश ने खरीफ की पछेती और रवि की अगेती फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसान परेशान हैं. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश उत्तराखंड आदि स्टेट में किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. स्टेट गवर्नमेंट भी किसानों की मदद के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. अब South India के एक स्टेट ने 4.3 लाख किसानों को फसल का बीमा दिया है. गवर्नमेंट ने आगे भी भरोसा दिलाया है कि वह किसानों के हर समय साथ खड़ी है. यदि किसानों की फसल को नुकसान होता है तो सरकार हर संभव धनराशि देगी.
Tamilnadu Government ने 4.43 लाख किसानों को दिए 481 करोड़
तमिलनाडु गवर्नमेंट किसानों की मदद के लिए आगे आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेट मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वर्ष 2021-22 के लिए राज्य के 4.43 लाख किसानों के लिए 481 करोड़ रुपये का फसल बीमा क्लेम मंजूर किया है. राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए फसल बीमा योजना को राज्य सब्सिडी के रूप में 2,057 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. तमिलनाडु में वर्ष 2021- 22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है. इसी के तहत स्टेट गवर्नमेंट मदद कर रही है.
Rajsthan Government भी करा रही सर्वे
राजस्थान में पशुओं की संख्या खासी अधिक है और खेती का रकबा भी बड़ा है. बारिश के चलते राजस्थान में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. किसान परेशान हैं. किसानों ने राजस्थान गवर्मेंट से मुआवजा दिलाने की मांग की है. किसानों की मांग पर ही राजस्थान गवर्नमेंट ने प्रत्येक जिले में फसल नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सर्वे करा रहे हैं. देखा जा रहा है खरीफ और रबी की कितनी फसलों को नुकसान पहुंचा है.कितनी फसल सही है. उसी के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. वही जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करा चुके हैं. उन्हें बीमा का लाभ मिल जाएगा.
अन्य स्टेट भी कर रहें मदद
Haryana से पहले Uttar Pradesh सरकार ने भी फसल नुकसान की भरपाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार ने 12 जिले ऐसे चिन्हित किए हैं, जहां बाढ़ ने फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. इन किसानों को मुआवजा बतौर 876 करोड़ों रुपये दिए जाएंगे. 62 जिलों में बारिश से हुए नुकसान के सर्वे करने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. इन सभी जिलों में बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने का अनुमान है. हरियाणा सरकार भी फसल नुकसान का सर्वे करा रही है.
ये भी पढ़ें :
Crop Ruined: इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा फसल बीमा, जानिए यहां
Crop Damage: उत्तर प्रदेश में यहां चूहों ने कुतर दी नहर, 5000 बीघा फसल डूबी