Subsidy on Banana Farming: किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार कई प्रयास कर रहीं हैं. सरकारों की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार भी किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाती है. राज्य सरकार की ओर से बागवानी विकास मिशन योजना के तहत केले की खेती करने पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है.


इस तकनीक के जरिए होगी खेती


केले की फसल में किसानों को कम समय में ज्यादा मुनाफा मिलता है. टिशू कल्चर तकनीक के माध्यम खेती कर केले की फसल लगाने से उसमें रोग नहीं लगते हैं. केले के उत्पादन में करीब डेढ़ वर्ष का टाइम लगता है. लेकिन टिशू कल्चर तकनीक के जरिए इसके उत्पादन में केवल 1 ही वर्ष का समय लगता है. बता दें कि एक पौधे पर करीब 5 से 6 दर्जन केले आते हैं. केले की खेती कर उन्हें बेचकर किसान बेहद ही शानदार कमाई कर सकते हैं.


इतना मिलेगा अनुदान


बिहार में उद्यान विभाग किसानों को केले की खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर लागत पर 50 प्रतिशत तक अनुदान देता है. इसके अलावा लीची, आम और अमरूद की खेती पर भी अनुदान दिया जा रहा है. सरकार ने एक हेक्टेयर में केले की इकाई लागत 1,25,000 रुपये निर्धारित करी  है. इन फलों की खेती करने पर सरकार की तरफ से 62,500 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.


इस साइट पर जाकर करें अप्लाई


यदि किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो वह तुरंत बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


अप्लाई करने के लिए ये दस्तावेज जरूरी



  • मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

  • किसान का आधार कार्ड

  • भू लगान रसीद

  • किसान पंजीकरण नंबर

  • ईमेल आईडी


यह भी पढ़ें- इन टिप्स से घर में सब्जियां उगाएं, आसपास हरियाली लाएं और पैसे भी बचाएं