Subsidy Scheme: किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर... सोलर पंप पर 75% पैसा देगी सरकार! ऐसे मिलेगी सब्सिडी
पीएम कुसुुम योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. किसान बेहद सस्ती दरों पर अपने खेतों में सोलर पंप लगवा सकते हैं.
![Subsidy Scheme: किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर... सोलर पंप पर 75% पैसा देगी सरकार! ऐसे मिलेगी सब्सिडी subsidy scheme in haryana Farmers are getting 75 percent subsidy under PM Kusum Yojana Subsidy Scheme: किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर... सोलर पंप पर 75% पैसा देगी सरकार! ऐसे मिलेगी सब्सिडी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/9388cf557b8cb90e5eb44c11aac66c321683467653790579_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Subsidy Scheme In Haryana: खेती के लिए जितना जरूरी मिटटी का उपयोगी होना, बीजों का होना बेहतर रहता है. इनके न होने पर फसल प्रभावित होती है. वहीं, बिना पानी के भी खेती की कल्पना मुश्किल होती है. खरीफ सीजन की फसलें आमतौर पर पानी की कमी से जूझती है. धान और गन्ना की फसलें अधिक पानी की जरूरत होती है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की मदद के लिए आगे आती हैं. किसानों को सिंचाई के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं. किसानोें का सिंचाई पर अधिक खर्चा न पड़े, इसको लेकर एक राज्य सरकार बड़ी राहत दे रही है.
हरियाणा सरकार दे रही 75 प्रतिशत सब्सिडी
हरियाणा सरकार किसानों को सिंचाई पर सब्सिडी दे रही है. केंद्र सरकार सिंचाई के लिए विभिन्न राज्यों के किसानों की मदद कर रही है. प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं सुरक्षा उत्थान महाभियान के तहत हरियाणा सरकार किसानों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है.
पीएम कुसुम योजना के तहत 60 प्रतिशत अनुदान
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना संचालित है. इसमें किसानों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है. इसके तहत किसानों को खेतों पर सोलर पंप लगाने की लागत का 30 प्रतिशत तक लोन देती है. किसानों को प्रोजेक्ट का केवल 10 प्रतिशत खर्च करना होता है.
इस तरह होती 75 प्रतिशत सब्सिडी
हरियाणा सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को बड़ी राहत दी है. एक से 10 हॉर्स पॉवर बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल आवेदकों को 75 प्रतिशत तक सब्सिडी पर सौर पंप दिया जाएगा.
15 मई तक करें आवेदन
पीएम कुसुम योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 अप्रैल से पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिया है. किसान भाई 15 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन में करीब एक सप्ताह का समय रह गया है. पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Insecticide Uses: क्या रंग से भी पहचान सकते हैं कितना खतरनाक है कीटनाशक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)