Subsidy Scheme In Himachal Pradesh: केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हित में कदम उठाती रहती हैं. किसानों को सस्ती दरों पर बीज और उपकरण मिले. इसके लिए सब्सिडी दी जाती है. सब्सिडी मिलते ही बीज व उपकरणों के दाम आधे से कम में हो जाते हैं. वहीं, सब्सिडी हटते ही बीजों के दाम फिर से बढ़ जाते हैं. ऐसा ही झटका हिमाचल प्रदेश में किसानों को मिला है. किसान परेशान हो गए हैं. जो पहले बीज उन्हें सस्ती दरों पर मिल रहे थे. अब उनमें बढ़ोत्तरी हो गई है. किसानों ने राज्य सरकार से राहत की मांग की है. 


15 रुपये तक बढ़ा दिए बीज के दाम


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में किसानों को बड़ा झटका लगा है. राज्य कृषि विभाग ने खरीफ फसलों के बीजों की कीमत 15 रुपये तक बढ़ा दी हैं. सब्सिडी पर मिलने वाले बीजों की संख्या भी कम कर दी गई है यानि किसानों को सीमित मात्रा में ही बीज मिलेंगे. 


इस योजना के तहत दिए जाते हैं बीज


हिमाचल में मुख्यमंत्री कृषि संवर्धन योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को कृषि बीज और अन्य उपकरण दिए जाते हैं. अभी तक किसानों को अच्छी सब्सिडी मिलती थी. मगर वर्ष 2023-24 में किसानों को दिए जाने वाले बीजों में सब्सिडी की कटौती कर दी है. अब किसानों को बीज खरीदने पर अधिक पैसे खर्च करने होंगे. 


अधिक खरीदा तो नहीं मिलेगी सब्सिडी


राज्य सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले बीजों की मात्रा सीमित कर दी है. किसानों को बाजरा केवल डेढ़ किलोग्राम ही दिया जाएगा. बरसीम दो किलो, मक्की पांच, धान हाईब्रीड चार, धान इंप्रूवड पांच, चरी पांच, मक्के के घास का बीज पांच, गेहूं 40 और जौई 20 किलोग्राम मिल सकेगी. यदि इससे अधिक खरीद की जाती है तो सब्सिडी नहीं दी जाएगी. इन किसानों से बाजार भाव ही बीज लिया जाएगा. 


इतनी बढ़ाई गई दरें


पहले मक्की हाईब्रीड का बीज 60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 75 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. मक्की की अन्य प्रजाित की कीमत 49 के बजाय 58 रुपये हो गई है. बाजरा 52 से 64 रुपये, चरी 35 से 44 रुपये, धान का बीज 105 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बाजरा पहले 40 अब 30 रुपये प्रति किलोग्राम सब्सिडी, बरसीम पहले 75 रुपये अब 50 रुपये प्रति किलो, मक्की 40 रुपये, अब 30 रुपये किलो सब्सिडी, धान हाईब्रीड पहले 95 अब 80 रुपये प्रति किलो सब्सिडी, चरी पहले 25, अब 20 रुपये प्रति, गेहूं पहले 16 रुपये, अब 15 रुपये प्रति किलो सब्सिडी, मक्के का चारा पहले 25 और अब 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से सब्सिडी दी जा रही है. 


ये भी पढ़ें: मशरूम बिजनेस को 7.5 लाख रुपये सब्सिडी दे रही ये राज्य सरकार, किसान भाई फटाफट रजिस्ट्रेशन करा लें