Subsidy on Biogas Plant: भारत में खेती-किसानी की लागत को कम करने और संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिये जैविक खेती (Organic Farming) को प्रोत्साहित किया जा रहा है. जैविक खेती के जरिये फसलों से बेहतर उत्पादन हासिल करने में जैविक खाद (Organic Manure) और जैव उर्वरक (Organic Fertilizer) अहम भूमिका अदा करते हैं.


ज्यादातर किसान वर्मी कंपोस्ट यूनिट लगाकर जैविक खाद बनाते हैं तो कुछ बायोगैस प्लांट (Bio Gas Plant) के जरिये खेती को सुविधाजनक बनाते हैं. खेती में जैव खाद-उर्वरकों पर ज्यादा खर्च नहीं होता. वहीं सरकार भी किसानों को जैविक खेती करने के लिये आर्थिक अनुदान प्रदान करती है. इसी कड़ी में खाद और ऊर्जा उत्पादन के लिये बायोगैस प्लांट लगाने के लिये किसानों को लगभग 4 लाख तक के भारी अनुदान की पेशकश की गई है.


बायोगैस प्लांट पर सब्सिडी
जाहिर है कि हरियाणा राज्य में खेती के साथ-साथ पशुपालन का भी काफी चलन है. यहां की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में किसानों और पशुपालकों का अहम योगदान है. यही कारण है कि ज्यादातर किसान दूध उत्पादन के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर डेयरी फार्मिंग करते हैं, लेकिन गाय और भैंस के गोबर को निपटाना एक चुनौतीपूर्ण काम बन जाता है. ऐसी स्थिति में बायोगैस प्लांट लगाकर ना सिर्फ गोबर का निपटारा होगा, बल्कि ऊर्जा उत्पादन के जरिये अतिरिक्त आमदनी भी कमा सकेंगे. बता दें कि बायोगैस प्लांट लगाने के लिये हरियाणा में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy on Biogas Plant) भी दी जा रही है.






क्यूबिक प्लांट पर सब्सिडी
हरियाणा सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बायोगैस बनाने के लिये 25 क्यूबिक प्लांट से लेकर 80 क्यूबिक प्लांट कर सब्सिडी की रकम अलग-अलग निर्धारित की गई है.



  • बायोगैस का 27 क्यूबिक प्लांट लगाने के लिये अधिकतम 1 लाख 27 हजार 200 रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.

  • बायोगैस के लिये 35 क्यूबिक प्लांट लगाने के  लिये 2 लाख 2 हजार रुपये की अधिकतम सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. 

  • 45 क्यूबिक बायोगैस प्लांट के लिये भी 2लाख 38 हजार 800 रुपये का आर्थिक अनुदान दिया जायेगा.

  • बायोगैस के लिये 60 क्यूबिक प्लांट लगाने पर 3 लाख 2 हजार 400 रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है.

  • चाहें तो सबसे अधिक 80 क्यूबिक बायोगैस प्लांट लगाकर 3 लाख 95 हजार 600 रुपये यानी लगभग 4 लाख तक का अनुदान ले सकते हैं.


कहां करें आवेदन
बायोगैस प्लांट पर सब्सिडी (Subsidy On Biogas Plant) का लाभ उठाने के लिये अपने नजदीकी जिले में उपायुक्त के कार्यालय में परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


67,000 पशुओं की जान ले चुका है लंपी वायरस, क्या दूध में भी वायरस है? अब महंगा होगा दूध!


खेतों में भी चायनीज वायरस, पंजाब में खुद ही अपनी फसल तबाह कर रहे किसान