महिलाओं के लिए मिसाल हैं हिमाचल की किसान शिखा चौधरी, युवाओं को दिया रोजगार
Success Story: किसान शिखा चौधरी अन्य महिलाओं के लिए आदर्श हैं. वह अपनी मेहनत और समझदारी से आज अच्छा मुनाफा प्राप्त करने के साथ युवाओं को रोजगार भी प्रदान कर रही हैं.
Success Story of Farmer Shikha Chaudhary: महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के कदम से कदम मिला रही हैं. चाहे वह फिर देश की राजनीति और या फिर कृषि क्षेत्र, आज हम आपको एक ऐसी ही महिला किसान की कहानी आपको बताएंगे जो अन्य महिलाओं के एक मिसाल हैं. ये महिला किसान अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहीं हैं. आइए आपको बताते हैं महिला किसान शिखा चौधरी के बारे में...
शिखा चौधरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली एक महिला किसान के साथ महिला कृषि-उद्यमी भी हैं. उन्होंने KVK की मदद से खाद्य उत्पादों के विपणन की जानकारी प्राप्त की और वर्तमान समय में अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहीं हैं. इसके अलावा ये एक महिला स्वयं सहायता समूह का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं. शुरुआती समय में इन पर काफी जिम्मेदारी थीं. वहीं, मंदी आ जाने के कारण तो जनपद में नौकरी के मौके भी कम हो गए. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिखा ने एक स्वयं सहायता समूह की शुरुआत की.
मिलिए महिला किसान श्रीमती शिखा चौधरी से..
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) September 23, 2023
यह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की रहने वाली एक महिला किसान के साथ महिला कृषि-उद्यमी भी हैं।
इन्होंने #KVK की मदद से खाद्य उत्पादों के विपणन की जानकारी प्राप्त की और वर्तमान समय में अच्छा मुनाफा अर्जित कर रहीं हैं।#agrigoi #NariShakti pic.twitter.com/bhPtWpUvrw
तैयार किए कई उत्पाद
शिखा के परिवार के पास 10 कनाल जमीन है. जहां वह गेहूं, धान व सब्जियों की खेती करती हैं. इसके साथ ही शिखा ओएस्टर मशरूम की खेती और विपणन में लगी हुई हैं. वर्ष 2016 में केवीके की तरफ से आयोजित व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रसंस्करण के साथ खाद्य विपणन उत्पादों के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अपने समूह के विभिन्न उत्पाद तैयार किए. जिनमें आम पाउडर, त्रिफला चूर्ण, सिवई, सीरा, सेपुबादी, दलिया, अचार आदि शामिल हैं.
युवाओं को रोजगार
साल 2017-18 की तुलना में फिलहाल उनका समूह 1 लाख 38 हजार रुपये की अतिरिक्त आय कमा रहा है. शिखा चौधरी ने अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार प्रदान किया है.
यह भी पढ़ें- ये है कनाडा का राष्ट्रीय फल, राष्ट्रीय पशु का नाम सुनकर तो आप रह जाएंगे हैरान