Sugar Production In India: देश में बंपर चीनी उत्पादन होता है. लेकिन घरेलू खपत न बिगड़े. इसको लेकर केंद्र सरकार कदम उठाती रहती है. केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर निर्धारित कोटा कर प्रतिबंध लगा दिया था. चीनी उत्पादन और उसके निर्यात पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. निर्यात को लेकर ही अब केंद्र सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है.
अगले महीने होगा चीनी निर्यात कोटा बढ़ाने पर निर्णय
केंद्र सरकार के अधिकारियों का कहना है कि चीनी के निर्यात कोटे को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन जारी है. अगले महीने केंद्र सरकार चीनी निर्यात का कोटा बढ़ाने पर निर्णय लेगी. चीनी कारोबार से जुड़े कारोबारी काफी समय से सरकार से निर्यात कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. यदि मांग मान ली गई तो यह उनके लिए राहत की बात होगी. एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पूरा करने के लिए भी केंद्र सरकार कदम उठा रही है.
31 मई तक 43 लाख टन चीनी होनी है निर्यात
केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बताया कि अभी 61 लाख टन चीनी निर्यात को मंजूरी दे दी है. 12 लाख टन चीनी विदेश जाने के लिए पोर्ट पर पड़ी हुई है. करीब 43 लाख टन चीनी 31 मई तक निर्यात होनी है. हालांकि यदि निर्यात कोटा बढ़ाने को निर्णय आया तो केंद्र सरकार उसी हिसाब से अगला कदम उठाएगी.
इतने लाख टन हुआ निर्यात
देश में कल खबर सामने आई थी कि पिछले विपणन वर्ष में इन मिलों ने लगभग 112 लाख टन चीनी का निर्यात किया था, जो अब तक का सर्वाधिक निर्यात है. जबकि, इस्मा ने एक बयान में कहा था कि चालू विपणन वर्ष में 15 जनवरी, 2023 तक चीनी का उत्पादन 156.8 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह उत्पादन 150.8 लाख टन था.
सस्ता हो सकता है आटा
आटे की बढ़ी कीमतों से केंद्र सरकार चिंतित है. जल्द ही कीमतों के नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठा सकती हैं. हालांकि घरेलू खपत सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने बाजार में गेहूं का स्टॉक उतारने का निर्णय लिया है. इससे कीमत नियंत्रित हो सकेंगी. केंद्र सरकार के इस कदम से कारोबारी और आमजन खुश हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: 17 लाख किसानों की अटकने वाली है 13वीं किस्त, इस तरीख तक eKYC नहीं हुई तो कट जाएगा नाम