Sugarcane Production: गन्ना बीजों के दाम में 50% तक कटौती, इस राज्य में किसानों की जेब नहीं होगी ढीली
उत्तर प्रदेश में बड़े क्षेत्र में गन्ने की बुआई की जाती है. किसानों को राहत देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने की दो फेमस प्रजातियों के बीजों की कीमत 25 से 50 प्रतिशत तक कम कर दी हैं.
Sugarcane Cultivation: राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही हैं. किसानों को सब्सिडी पर उपकरण दिए जा रहे हैं. हाल में बिहार में कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए किसानों को मोटी सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, सस्ते बीज भी किसानों को मिल जाते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा कदम उठाया है. बीज महंगा होने के कारण गन्ने की बुवाई जहां महंगी हो रही थी. वहीं, बीज सस्ता करते हुए राज्य सरकार ने उसी महंगाई से राहत दी है.
50% तक की कीमत में कटौती
उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना के मामले में प्रदेश सरकार को राहत दी है. गन्ना की प्रजाति को. शा. 13235 और को. शा. 15023 के बीजों की दरों में 25 से 50 प्रतिशत तक कटौती कर दी है. दोनों प्रजातियों के बीज किसान निर्धारित केंद्रों से कर सकेंगे.
गन्ने की इतनी तय की कीमत
प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि गन्ने की नई प्रजाति को. शा. 13235 के अभिजनक बीज की अभी तक जो कीमत थी. वो 1.20 रुपये प्रति बड की दर से 1275 रुपये प्रति क्विंटल रही. राज्य सरकार ने इसे घटाकर 850 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. गन्ना की दूसरी नई प्रजाति को. शा. 15023 है. इसके बीज वर्तमान में कीमत 1.70 रुपये प्रति बड की दर से 1700 रुपये प्रति क्विंटल थी. नई दरों में इस प्रजाति की कीमत 850 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है.
किसान यहां से खरीद लें गन्ना
अधिकारियों का कहना है कि किसानों को गन्ना खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दोनों प्रजातियों के बीज शाहजहांपुर स्थित यूपी गन्ना शोध परिषद से अटैच बीज केंद्रों और चीनी मिल फार्मों से 850 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत पर किसानों को दिया जाएगा. सभी परिषदों को निर्देश जारी किए गए हैं कि गन्ने की दोनों प्रजातियों की जो संसोधित कीमतें हैं. उन्हीं दरों पर गन्ना किसानों को दिया जाए.
ये भी पढ़ें: Red Chilli: लाल मिर्च पर महंगाई का 'तड़का', कीमत 800 रुपये पार, बिगड़ा रसोई का बजट