Crop Ruined: बारिश से फसल के नुकसान का सर्वे कराएगी यह सरकार, किसानों को मिलेगा लाभ
फसलों को लेकर के किसान परेशान हैं वहीं राज्य सरकारी भी अपने स्तर से किसानों को राहत देने के लिए कदम उठा रही हैं. अब इस स्टेट में भी किसानों को
Crop Compensation: उत्तर प्रदेश हरियाणा बिहार मध्य प्रदेश समेत कई स्टेटों में बारिश ने फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. खरीफ की जो फसलें कटी नहीं है. बारिश ने उनको बिल्कुल बर्बाद कर दिया है. धान की काफी फसल कटकर खेत में पड़ी है. वह भी खराब होने की स्थिति में आ गई है. वही रबी की जिन फसलों को खेतों में बोया जा रहा है. उन्हें भी काफी नुकसान पहुंचा है. फसलों को लेकर के किसान परेशान हैं वहीं राज्य सरकारी भी अपने स्तर से किसानों को राहत देने के लिए कदम उठा रही हैं. अब इस स्टेट में भी किसानों को Crop Compensation देने के लिए फसलों का सर्वे कराने के आदेश अफसरों को दिए हैं.
Rajsthan Government ने दिए सर्वे के आदेश
राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है इससे खेतों में पानी भर गया है. किसानों की खड़ी फसल के साथ ही काटी गई फसल खराब हो गई है. इसे देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं. राजस्थान में विभागीय अफसरों और बीमा कंपनियों को फील्ड में पहुंचकर फसल खराबी का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की कोशिश है कि इफेक्टेड किसानों को बीमा वाली फसलों के नुकसान का क्लेम दिलवाया जाएगा.
14 दिन तक ले सकते हैं बीमा
पीएम फसल बीमा योजना फसल खराब होने पर किसानों को compensation दिलवाती है. किसान खड़ी फसल के साथ ही काटी गई फसल के खराब होने पर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं. 14 दिनों तक बारिश से खराब होने पर किसान बीमा क्लेम के पात्र होते हैं. कटाई के बाद खेत में बंडल के रूप में सुखाने के लिए रखी फसल को यदि नुकसान होता है तो 14 दिन तक बीमा क्लेम करने का प्रोविजन है. हालांकि एक नियम किसानों के लिए भी है, नुकसान होने की स्थिति में 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी और कृषि अधिकारियों को जानकारी देनी होती है.
किसान Toll Free नंबर पर दे सकते हैं सूचना
राजस्थान सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के टोल फ्री नंबर 18004196116, एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी को टोल फ्री नंबर 18002091111, रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को टोल फ्री नंबर 18001024088, फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्श्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड को 18002664141, बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड को टोल फ्री नंबर 18002095959, एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड को टोल फ्री नंबर 18002660700 पर सूचना दी जा सकती है.
दो State भी दे रहे मदद
Haryana से पहले Uttar Pradesh सरकार ने भी फसल नुकसान की भरपाई करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश सरकार ने 12 जिले ऐसे चिन्हित किए हैं, जहां बाढ़ ने फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. इन किसानों को मुआवजा बतौर 876 करोड़ों रुपये दिए जाएंगे. 62 जिलों में बारिश से हुए नुकसान के सर्वे करने के आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. इन सभी जिलों में बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने का अनुमान है. हरियाणा सरकार भी फसल नुकसान का सर्वे करा रही है.
ये भी पढ़ें :
केले को भी हुआ कोरोना? 40 साल तक जमीन में रहता है जिंदा, जानिए पूरी डिटेल
Heavy Rain: इन राज्यों में फसलों पर कहर बनकर बरसी बारिश, किसानों को करोड़ों का नुकसान