इसकी खेती कर लिया तो कुछ ही दिनों में हो जाओगे मालामाल, भारत में तेजी से बढ़ रही है डिमांड
Sweet Potato Cultivation: एक हेक्टेयर में लगभग 25 टन शकरकंद की उपज होती है. अगर आप इसे 10 रुपए किलो भी रखें तो एक एकड़ से किसान कम से कम 1.25 लाख रुपए कमा लेगा.
आज पूरी दुनिया में भारत से कई चीजें निर्यात की जा रही हैं. उन्हीं में से एक है शकरकंद. आलू की तरह दिखने वाला शकरकंद भारत समेत पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. ऐसे तो दुनिया भर में शकरकंद निर्यातकों की लिस्ट में भारत छठे नंबर पर है, लेकिन जिस तरह से किसान इसकी खेती पर जोर दे रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब हम चीन को पीछे छोड़ कर निर्यातकों की लिस्ट में पहले नंबर पर होंगे. भारत के कई राज्यों में इसकी खेती जबरदस्त तरीके से हो रही है और किसान इसकी फसल से मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएं कि कैसे आप शकरकंद की खेती करके आम फसलों के मुकाबले ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
कैसे करें शकरकंद की खेती
शकरकंद की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जमीन के मिट्टी की पहचान करनी होगी. अगर आपकी जमीन की मिट्टी बहुत ज्यादा कठोर और पथरीली है या फिर आप के खेत में जलभराव की समस्या है तो आप के लिए शकरकंद की खेती करना मुनासिब नहीं होगा. वहीं अगर आपके खेत की मिट्टी का पीएच मान 5.8 से 6.8 के बीच है तो आप शकरकंद की खेती बहुत आराम से कर सकते हैं. शकरकंद की खेती करते समय सिंचाई का बहुत ध्यान रखना होता है. यदि आपने गर्मियों में इसके पौधे लगाए हैं तो रोपाई के तुरंत बाद पानी नहीं देना चाहिए. कोशिश करें कि सप्ताह में सिर्फ एक बार ही इसकी सिंचाई करें. वहीं अगर बारिश के मौसम में आपने शकरकंद की खेती की है तो सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी.
किस तरह की खाद का इस्तेमाल करें
आज के समय में अगर आप किसी भी फसल की खेती कर रहे हैं, तो आपके फसल की उपज इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने अपने खेतों में खाद कौन सी इस्तेमाल की है और कब की है. अगर आप शकरकंद की फसल उगा रहे हैं तो आपको अपने खेतों में नाइट्रोजन, फॉस्फोसर और पोटाश का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं अगर आपकी भूमि ज्यादा अम्लीय है तो आपको मैग्निशियन सल्फेट, जिंकोसल्फेट और बोरोन का इस्तेमाल करना चाहिए. इन फर्टिलाइजर की मात्रा का चयना आप अपनी भूमि के अनुसार कृषि विशेषज्ञ से पूछ कर कर सकते हैं.
कितनी होगी पैदावार
किसानों के लिए यह सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर वो जिस फसल को लगा रहे हैं, उसमें उनकी उपज कितनी होगी और क्या उन्हें अपने लागत के हिसाब का मुनाफा मिलेगा. शकरकंद की बात करें तो इसमें किसान ज्यादातर मुनाफे में रहता है. एक हेक्टेयर में लगभग 25 टन शकरकंद की उपज होती है. अगर आप इसे 10 रुपए किलो भी रखें तो एक एकड़ से किसान कम से कम 1.25 लाख रुपए कमा लेगा.
ये भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में करें स्ट्रॉबेरी की खेती, इन्वेस्टमेंट कम और मुनाफा होगा ज्यादा