Taiwanese Watermelon: खेती किसानी में किसान लाखों रुपये की आमदनी करते हैं. किसान गेहूं, मक्का, धान व अन्य फसलों की बुआई कर लाखों रुपये कमाते हैं. वहीं, बाढ़, बारिश और सूखे जैसी आपदा से किसानों को नुकसान भी होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को पारंपरिक खेती से अलग भी प्रयोग करने की जरूरत है. कुछ अलग आजमाकर भी किसान लाखों रुपये की कमाई कर सकत हैं. ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती भी ऐसी हैं. जिसमें लागत कम, मुनाफा भरपूर है.


बिहार में चार महीने मेें कमा रहे 60 लाख रुपये
बिहार के कैमूर जिले के डारीडीह के मुन्ना सिंह ताइवानी तरबूज व खरबूज की खेती कर रहे हैं. मुन्ना सिंह 20 एकड़ में खेती करते हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि 3 से 4 महीने में फसल से 50 से 60 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते हैं. बस किसानों को इस सूझबूझ से करने की जरूरत है. 


एक एकड़ में एक लाख ही होता है खर्च
ताइवानी तरबूज और खरबूज की खेती करने से मुन्ना लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. अच्छी बात ये है कि एक एकड़ खेती करने में करीब एक लाख रुपये का खर्चा आता है. लेकिन एक एकड़ में कमाई 3 से 4 लाख रुपये तक हो जाती है. मुन्ना सिंह का कहना है कि बाजार में फलांे की 40 से 70 रुपये किलो तक होती है.


लोगों को रोजगार दे रहे
मुन्ना सिंह खेती की बदौलत लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. उनके यहां 40 लोग नौकरी कर रहे हैं. इनमें से 5 से 6 लोगों को निश्चित सैलरी दी जाती है. जबकि अन्य लोग ऐसे हैं, जिन्हें 300 से 400 रुपये दिहाड़ी के तौर पर दिए जाते हैं. मुन्ना सिंह अन्य लोगों को और रोजगार दे रहे हैं.


सेहत के लिए फायदेमंद हैं ये फल
ताइवान तरबूज व खरबूज सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसके खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. डाइजेस्टिव सिस्टम भी ठीक होता है. बहुत से लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या रहती है. उनका बीपी भी नियंत्रित रहता है. ताइवानी तरबूज और खरबूज त्वचा को जवान रखने के अलावा अन्य स्वास्थ्य लाभ भी देता है. 


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:-  किसान तो किसान! जेल के कैदियों ने भी में सब्जियां उगाकर बढ़ा ली अपनी आमदनी, अब दूसरी जेलों में भी हो रही डायरेक्ट सप्लाई