टेरेस गार्डन का चलन भारतीय शहरों में तेजी से फैल रहा है. लोग अब शौकिया तौर पर अपनी छतों पर बड़े-बड़े गमलों में सब्जियां फल और तरह-तरह के फूल उगा रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो यह बहुत अच्छी बात है. लोग अब अपने छतों का सही इस्तेमाल कर रहे हैं और बिना केमिकल वाले फल और सब्जियां उगा कर खा रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक है और जो पैसे सब्जियों और फलों पर खर्च होते थे उनमें भी बचत हो रही है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपने छत पर फलों की बगिया लगाना चाहते हैं तो कैसे लगा सकते हैं.


छत पर आप कौन कौन से फल लगा सकते हैं


छत पर अगर आपको फलों की बगिया लगानी है तो जाहिर सी बात है कि आप इतने बड़े पेड़ नहीं लगा सकते जो सीधे जमीन पर लगते हैं. हालांकि, अब आम, अमरूद और पपीते के छोटे हाइब्रिड पेड़ गमलों में भी लग जाते हैं और खूब फल देते हैं. इसके साथ ही आप छत पर केला, नींबू, चीकू और सेब के फल भी लगा सकते हैं.


यूरिया डाई से परहेज करें


जब आप अपने छत पर गमलों में फलों के पेड़ लगा रहे हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इसमें मिट्टी के साथ किसी भी केमिकल वाले खाद का प्रयोग ना हो. आप इसमें जैविक खाद का ही प्रयोग करें. जैविक खाद के रूप में आप इन गमलों में गोबर डाल सकते हैं. इसके साथ घर में बची सब्जियों, फलों के छिलके अंडे के छिलके और जूठन को डीकंपोज करके, उसे भी इसमें डाल सकते हैं.


सब्जियों के लिए ये तरीका अपनाएं


अगर आप अपने छत पर सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि छत पर पिलर के सहारे 2 फुट ऊंची आरसीसी की क्यारियां बना लें और उसमें मिट्टी डालकर तब सब्जियों की खेती करें. दरअसल, ऐसा करने के लिए हम आपको इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गमलों में सब्जियों की खेती सही से नहीं हो पाती और अगर आप सीधे छत पर मिट्टी डालकर खेती करने की कोशिश करेंगे तो मिट्टी में पड़ने वाले पानी से आपके घर में सीलन की समस्या हो सकती है.


ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे अमीर किसान, खेती से कमाई करोड़ों की दौलत