Rabi Season Crops: आने वाले रबी सीजन में जरूर करें इन प्रमुख फसलों की खेती, कुछ ही समय में बना देंगी मालामाल
Profitable Rabi Crop: रबी सीजन की बुवाई का काम अक्टूबर से लेकर नवंबर तक किया जाता है, लेकिन उससे पहले किसान अपने खेतों में मिट्टी की जांच और संरक्षित ढांचे की तैयारी जैसे जरूरी काम कर सकते हैं.
Rabi Crops Farming: भारत में जलवायु परिवर्तन (Climate Change in Agriculture) की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसका सबसे बुरा असर खेती पर पड़ रहा है. इस समस्या से निपटने के लिये जरूरी है कि मिट्टी और जलवायु के हिसाब से फसलें और इनकी मजबूत किस्मों का चयन किया जाये. इसके अलावा, खेत की तैयारी से लेकर खाद-उर्वरकों (Fertilizer managment) की खरीद से लेकर कई ऐसे काम भी होते हैं, जिनका समय पर निर्णय लेना जरूरी होता है.
वैसे तो रबी सीजन (Rabi Season) की बुवाई का काम अक्टूबर से लेकर नवंबर तक किया जाता है, लेकिन उससे पहले किसान अपने खेतों में मिट्टी की जांच (Soil Test)और संरक्षित खेती (Protected Farming) की तैयारी जैसे जरूरी काम कर सकते हैं. इसके बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड (Soil Health Card) के मुताबिक खेतों में अनाज, दलहन, तिलहन, चारे वाली फसलें, जड़ तथा कंद वाली फसलें, सब्जी वाली फसलें, शर्करा वाली फसलें और मसाले वाली फसलों की खेती कर सकते हैं.
रबी सीजन की अनाज फसल(Grains/Cereal Crop of Rabi Season)
रबी सीजन की प्रमुख नकदी और अनाज वाली फसलों में गेहूं, जौ, जई आदि शआमिल हैं. इन फसलों की खेती किसान बड़े पैमाने पर करते हैं.
दलहनी फसल (Pulses Crop of Rabi Season)
रबी सीजन की प्रमुख दलहनी फसलें प्रोटीन से भरपूर होती है. इसका हर दाना किसानों को अच्छी आमदनी दिलाने मे मदद करता है. इन फसलों में चना, मटर, मसूर, खेसारी आदि दालें शामिल हैं.
तिलहनी फसल (Oil Seed Crop of Rabi Season)
तिहलनी फसलें तेल उत्पादन के उद्देश्य से उगाई जाती है, जिनसे किसानों को मजबूत इनकम मिलती है. रबी सीजन की प्रमुख तिलहनी फसलों में सरसों, राई, अलसी, तोरिया, सूरजमुखी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.
चारा फसल (Animal Feed Crop of Rabi Season)
पशुओं के लिये हर सीजन में पशु चारे का इंतजाम होता रहे. इसी उद्देश्य से चारा फसलों की बुवाई की जाती है. रबी सीजन की इन चारा फसलों में बरसीम, जई और मक्का का नाम शामिल है.
प्रमुख सब्जी फसल(Vegetable Crop of Rabi Season)
ज्यादातर किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर बागवानी फसलों की खेती करते हैं. खासकर बात करें सब्जी फसलों की तो ये कम समय में अधिक मुनाफा देती हैं. रबी सीजन की प्रमुख सब्जी फसलों में टमाटर, बैगन, भिन्डी, आलू, तोरिया, लौकी, करेला, सेम, बण्डा, फूलगोभी, पातगोभी, गाठगोभी, मूली, गाजर, शलजम, मटर, चुकन्दर, पालक, मेंथी, प्याज, आलू, शकरकंद आदि फसलें उगाई जाती हैं.
मसाला फसल (Spices Crop of Rabi Season)
रबी सीजन में कुछ मसालों की खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है. इनमें जीरा, सौंफ, अजवाइन, मंगरैल, धनियाँ, लहसुन, मिर्च आदि सब्जियां शामिल हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Gaumutra Spray: खेती और किसानों के बीच फेमस हो रहा है गौमूत्र, इस तरह बढ़ती है किसानों की आमदनी