किन फसलों में नहीं डलता है यूरिया, इन चीजों पर आंख बंद करके कर सकते हैं भरोसा
फसलों में यूरिया का प्रयोग किया जाता है. यूरिया फसलों की बढ़वार के लिए बेहद आवश्यक है. लेकिन कुछ फसलों को इसकी जरूरत नहीं होती है.
यूरिया का इस्तेमाल खेत में काफी किया जाता है. यूरिया डालने के कुछ वक्त के बाद खेत की पैदावार प्रभावित होने लगती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार यूरिया एक रासायनिक उर्वरक है जो कि नाइट्रोजन का एक बड़ा स्रोत माना जाता है. यह फसलों की बढ़वार के लिए बेहद जरूरी है, मगर कुछ फसलों को यूरिया की जरूरत नहीं होती है.
इन फसलों में नहीं डलता यूरिया
दलहन फसलें जैसे कि चना, मटर, और अरहर, अपने जड़ों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण की प्रक्रिया करते हैं. इस प्रक्रिया में वे वायुमंडलीय नाइट्रोजन को अवशोषित करते हैं और उसे पौधे के लिए उपयोगी रूप में परिवर्तित करते हैं. इसलिए दलहन फसलों को यूरिया की जरूरत नहीं होती है. रेशेदार फसलें जिनमें कपास, सन और जूट शामिल हैं. इन फसलों को भी यूरिया की आवश्यकता नहीं होती है. इनके अलावा टमाटर, बैंगन और मिर्च, यूरिया के प्रति संवेदनशील होती हैं. इन फसलों पर यूरिया का इस्तेमाल करने से पत्तियों पर जलन हो सकती है.
इन चीजों पर कर सकते हैं भरोसा
मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट से आपको पता चल सकता है कि आपके खेत में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है और कितनी मात्रा में कमी है. इस रिपोर्ट के आधार पर आप उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, कृषि विज्ञान केंद्रों के विशेषज्ञ फसलों के लिए उर्वरक के प्रयोग के बारे में सही जानकारी दे सकते हैं. साथ ही कृषि विश्वविद्यालयों के अनुसंधानों से भी आपको उर्वरक के इस्तेमाल के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- क्या घर पर लगे पौधों पर भी पड़ सकता है पाला, इन बातों का रखें खास ध्यान