PM Kisan Updates: भारत में किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिये समय-समय पर नई नीतियां और योजनायें लागू की जाती है और जरूरत पड़ने पर इन योजनाओं में अहम बदलाव भी किये जाते हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) इन्हीं योजनाओं में से एक है, जिनसे किसानों को खेती-किसानी से जुड़े छोटे-मोटे कामों को पूरा करने के लिये आर्थिक संकट से न जूझना पड़े.
हर साल मिलते हैं 6,000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)को छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्तिकरण प्रदान करने के लिये चलाया गया है. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खाते में 6000 रुपये सीधा बैंक ट्रांसफर किये जाते हैं. सम्मान निधि की ये राशि साल में तीन बार और तीन किश्तों में किसानों तक पहुंचाई जाती है, जिसके तहत हर चार महीने में 2000 रुपये किसानों को दिये जाते हैं. फिलहाल किसानों के खाते में सम्मान निधि की 11 वीं किश्त पहुंच चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में पीएम किसान की 12 वीं किश्त (12th installement of PM Kisan) का आबंटन किया जायेगा.
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान के 2000 रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नियम और कानूनों में कई बदलाव किये गये हैं, जिसके चलते किसानों को केवाईसी (KYC) करवाने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है.
- जो किसान केवाईसी (Know Your Client- KYC) नहीं करवायेंगे, उनके खाते में समय पर पीएम किसान की सम्मान राशि नहीं पहुंच पायेगी.
- जिन लाभार्थी किसानों ने बैंक खाते बदले हैं या अपडेट नहीं करवाये हैं, उन्हें भी पीएम किसान की सम्मान राशि से हाथ धोना पड़ सकता है.
- पिछले दिनों सामने आई घटनाओं के बाद जो किसान पीएम किसान की पात्रता से बाहर हो चुके हैं, उनके खाते में भी सम्मान निधि की किश्तें नहीं पहुंचेंगी.
- बता दें कि मृतक किसानों के खाते में भी पीएम किसान की राशि पहुंच रही थी, जो कि गैर कानूनी है. ऐसे किसानों को पात्रता से बाहर करके पिछली राशि की वसूली का काम चल रहा है.
- जो किसान पीएम किसान योजना की योग्यता के अंदर आते हैं, लेकिन बैंक अकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड और फोन नंबर दर्ज नहीं करवा पाये हैं, उन्हें भी समस्या हो सकती है.
केवाईसी करवायें पीएम किसान के लाभार्थी किसान (KYC for PM Kisan)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) की 12 वीं किश्त ठीक प्रकार बैंक खाते में पहुंच जाये, इसके लिये लाभार्थी किसान जल्द से जल्द केवाईसी करवायें. केंद्र सरकार ने केवाईसी करवाने के लिये 31 जुलाई 2022 डेडलाइन निर्धारित की है, जिससे गड़बडियों की संभावनाओं को दूर किया जा सके और किसान निश्चिंत होकर खेती कर सकें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
PM Kisan Alert: किसानों से वापस मांगी जा रही है पीएम किसान की सम्मान राशि, वजह जानकर चौंक जायेंगे