PM Kisan Yojana: किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें से एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि भी है. इस योजना के जरिए हर साल किसान भाइयों के खातों में 6 हजार रुपये की रकम भेजी जाती है. योजना के जरिए 2-2 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है.
योजना के तहत अभी तक 14 किस्त भेजी जा चुकी हैं. अब किसान भाइयों को 15वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार है. जो कि जल्द ही उनके खाते में पहुंच सकती है. लेकिन अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है या फिर फॉर्म भरते समय में कुछ गलती की है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
अगर आप PM किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अपना विवरण देख रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए राज्य की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो आपको 2000 रुपये की राशि मिलने में अभी थोड़ा समय लगेगा. मंजूरी अभी राज्य सरकार की तरफ से नहीं दी गई है. राज्य सरकार आपके दास्तावेजों को वेरीफाई करके केंद्र को Rft Sign देगी.
जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक करते हैं तब कई बार Rft Signed by State for 1st, 2nd.... instalment लिखा दिखता है. जिसका मतलब ये है प्रदेश की सरकार ने लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली है, जो ठीक है. इसके बाद प्रदेश की सरकार केंद्र सरकार से लाभार्थी के खाते में रुपये भेजने के लिए अनुरोध करती है. ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ओर से दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सही हों. ekyc प्रक्रिया का पूरा होना भी जरूरी है.
स्टेट अप्रूवल के कारण पैसे नहीं मिलने वालों में शामिल होंगे ये किसान
- जो किसान अपनी कृषि भूमि का उचित दस्तावेज़ीकरण नहीं कर पाए हैं.
- जो किसान कृषि पंजीकरण नहीं कर पाए हैं.