(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत के किसानों के लिए बड़े काम की हैं ये सरकारी योजनाएं, आज ही करें आवेदन
Government Schemes For Farmers: सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं.
Government Schemes For Farmers: भारत में भले ही कारोबार के कई अधिक सेक्टर खड़े हो चुके हो. लेकिन भारत आज भी एक कृषि प्रधान देश है. केंद्र सरकार भी किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. भारत में सभी किसान पूर्ण रूप से समृद्ध और संपन्न नहीं है. इसीलिए सरकार ऐसे किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए योजनाएं चलाती है.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. अगर आप किसान है और आपने अब तक इन योजनाओं के लिए आवेदन नहीं किया है. तो बिना देरी किए इनके लिए आज ही आवेदन कर दीजिए.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अबतक की सबसे ज्यादा सीधा आर्थिक लाभ देने वाली स्कीम है. साल 2019 में ऐसी स्कीम को शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत किसानों को सरकार द्वारा सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर इसके लिए आवेदन दिया सकता हैं
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
केंद्र सरकार किसानों को फसलों का बीमा भी देती है. साल 2016 में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत सरकार किसानों की फसलों का नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने पर सूखा पड़ने पर या फिर कट लग के फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ पर जाकर आवेदन दिया सकता हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना
भारत सरकार ने साल 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की थी.. इस योजना का फायदा देश के सभी किसानों के मिलता है. योजना के किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के जरिए किसान सालाना मात्र चार प्रतिशत के ब्याज पर 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं. देश के तमाम बैंक इस योजना की सुविधा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है बारिश और लू को लेकर अपडेट? इन राज्यों के लिए काफी खतरनाक हैं आने वाले दिन