वो कौन-कौन से पौधे हैं, जिन्हें धूप में नहीं रखना चाहिए...क्या आपके घर में भी हैं ये
No Sunlight Indoor Plant: आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे बताएंगे जिन्हें आप अपने में लगा सकते हैं. इन पौधों से आप अपने घर को सजा सकते हैं.
![वो कौन-कौन से पौधे हैं, जिन्हें धूप में नहीं रखना चाहिए...क्या आपके घर में भी हैं ये These plant did not need sunlight know plants name वो कौन-कौन से पौधे हैं, जिन्हें धूप में नहीं रखना चाहिए...क्या आपके घर में भी हैं ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/0888ed3a00c28cddafbb8682d15cb4af1703521462820349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आज कल ज्यादातर लोग अपने घर को सुन्दर बनाने के लिए उसमें पेड़-पौधे लगाते हैं. लेकिन कुछ लोग पौधे तो लगाना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छी धूप नहीं मिलेगी इसलिए वो पौधे नहीं लगाते हैं. लेकिन कई पौधे ऐसे भी जिन्हें छाया पसंद होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे जिन्हें धूप की जरूरत नहीं होती है. ये पौधे छाया-प्रेमी होते हैं. इन पौधों को आप सीधी धूप में नहीं रह सकते हैं, क्योंकि इससे उनकी पत्तियां जल जाती हैं या उनमें पीले धब्बे पड़ जाते हैं. छाया-प्रेमी पौधों को कम रोशनी वाले स्थान पर रखा जाना चाहिए.
रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादातर घरों में मिलने वाला मनी प्लांट भी एक ऐसा पौधा है, जिसे तेज रोशनी की जरूरत नहीं होती है. इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है और ये हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है.इसके अलावा ज़ेब्रा प्लांट भी एक छाया-प्रेमी पौधा है. इस पौधे की पत्तियां ज़ेबरा की तरह दिखती हैं. इस पौधे को भी बहुत कम देखभाल की आवश्यकता होती है. वहीं, आप अपने घर में या किचन में कहीं पर भी लकी बैम्बू प्लांट लगा सकते हैं. इसे आप रसोई में माइक्रोवेव या फ्रिज के ऊपर, शो पीस की भी तरह सजा सकते हैं. पौधे को लंबे समय तक चलाने के लिए समय-समय पर पानी देना जरूरी है.
लगा सकते है ये पौधा
इन प्लांट्स के अलावा आप अपने घर में एग्लोनिमा प्लांट लगा सकते हैं. इसे आप अपनी किचन में लगा सकते हैं. चीनी सदाबहार पौधे के नाम से भी ये जाना जाता है. विशेष बात यह है कि इस पौधे को बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती. ऐसे में आप इसे घर की रसोई में या किसी भी अन्य स्थान पर आसानी से उगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या घर में ही उगा सकते हैं आप मटर? जानिए कितने दिन में हो जाता है पौधा तैयार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)