गर्मियों के मौसम में घर में लगाएं यह तीन पौधे, खूबसूरती के साथ वातावरण को भी रखेंगे सही
Indoor Plants For Summer Season: गर्मियों में लोग खूब पेड़ पौधे भी घर में लगाते हैं. आज हम आपको ऐसे तीन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने कमरे में लगा सकते हैं.
![गर्मियों के मौसम में घर में लगाएं यह तीन पौधे, खूबसूरती के साथ वातावरण को भी रखेंगे सही These three plants will keep your house cool in the summer season and make it look beautiful गर्मियों के मौसम में घर में लगाएं यह तीन पौधे, खूबसूरती के साथ वातावरण को भी रखेंगे सही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/70370bb18f4d4a61f09de6031c58b6ec1715518851553907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indoor Plants For Summer Season: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में लोग गर्मियों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. गर्मियों के मौसम में पेड़ पौधों के आसपास रहने से वातावरण काफी ठंडा रहता है और आसपास ताजगी बनी रहती है.
इसलिए लोग गर्मियों में बगीचों में खूब टहलते हैं. गर्मियों में लोग खूब पेड़ पौधे भी घर में लगाते हैं. आज हम आपको ऐसे तीन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप अपने कमरे में लगा सकते हैं. इनसे न सिर्फ आपके घर का वातावरण अच्छा होगा. बल्कि आपके घर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी.
एरिका पाम
अगर आप एक बढ़िया इंडोर प्लांट ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश एरिका पाम पौधे को लगाकर पूरी हो सकती है. एरिका पाम ऐसा पौधा है जिसे आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं . या फिर चाहे आप इसे लिविंग रूम में रख दें. यह पौधा हर जगह के लिए उपयुक्त है.
इसके साथ ही वास्तु के हिसाब से भी इस पौधे को घर के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. इसकी पत्तियां पंख की तरह फैली हुई होती है जो दिखने में बहुत सुंदर लगती है. इस पौधे को बंबू पाम और बटरफ्लाई पाम भी कहा जाता है. 2 से 3 महीने पर इसे एक बार धूप में रखना जरूरी होता है
पोथोस
गर्मियों के मौसम में घर में लगाने के लिए पोथोस भी एक बढ़िया पौधा माना जाता है. इसी करके ड्राइंग रूम या फिर खिड़कियों के आसपास लगाया जा सकता है. पोथोस की बेल काफी लंबी होती है. इसकी बेल को लकड़ी से बांधने की जरूरत होती है. यह प्लांट अपने आसपास के एरिया को पूरी तरह ताजगी से भर देता है. इसलिए इस प्लांट को बेडरूम में लगाना सही रहता है.
इंग्लिश आइवी
यह पौधा में इंडोर पौधों में काफी सुंदर पौधा माना जाता है. कांट छांट करने के बाद यह देखने में और भी खूबसूरत लगता है. पौधे की खासियत यह है कि इस पौधे की तने को काटकर अगर आप दूसरे गमले में लगा देंगे. तो मात्र दो हफ्तों के समय में ही दूसरा पौधा भी तैयार हो जाता है. इश पौधे को रखने की सबसे बढ़िया जगह ड्राइंग रूम है वहां यह पौधा काफी अच्छा लगता है.
यह भी पढ़ें: अगर ऐसे करेंगे करेले की खेती तो वो आपको बना देगी मालामाल... बड़े काम की है ये नई ट्रिक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)