बॉलिवुड के तीन खान मशहूर हैं, उनमें से एक हैं आमिर खान. आमिर खान अपने शानदार अभिनय के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन आज हम उनके अभिनय की नहीं बल्कि उनके आम के बागान की बात करेंगे. आमिर खान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे के रहने वाले हैं. यहां उनकी पुस्तैनी जमीनें और घर आज भी हैं. इन्हीं में पुश्तैनी जमीनों में से 100 बीघे जमीन पर है आमिर खान के आमों का बगीचा. इस बगीचे में 100 से ज्यादा किस्मों के आम हैं और यहां के आम पूरे बॉलिवुड में बांटे जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के आम इतने फेमस हैं कि एक बार भारत के पूर्व राष्ट्रपति ने यहां से एक आम का पौधा मंगवा कर राष्ट्रपति भवन में लगवा दिया था.


कौन से किस्मों के आम हैं यहां


इस 100 बीघे के बगीचे में कई तरह के कमाल के आम के पेड़ मौजूद हैं. कुछ तो इतने स्वादिष्ट हैं कि वैसे आम आपको पूरी दुनिया में खाने को नहीं मिलेंगे. सबसे बड़ी बात कि इन बगीचों में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यहां के आमों को उगाने में ज्यादातर जैविक खादों का इस्तेमाल होता है और इन आमों को पकाने के लिए भी कुतरतीय तरीकों का उपयोग किया जाता है. आम के किस्मों की बात करें तो यहां हुस्न आरा, चुंबक सीसी, गुलाब जामुन, आबे हयात, भोगमियां, अंगूरी, गुलाब खास, खासुलखास, अलफंजू, शरबती, राम केला और राजा गुलाब जैसी आम की किस्में मौजूद हैं.


क्या है खास आम के पौधे की कहानी


टीवी9 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बगीचे के खासुल खास आम सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. ये आम इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं कि एक बार देश के पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन ने यहां से इसका एक पौधा मंगवाया था और उसे राष्ट्रपति भवन के अशोका गार्डन में लगवाया था.  यहां के पेड़ों में लगने वाले आम, सिर्फ आमिर खान के घर में ही नहीं जाते, बल्कि, सलमान खान, शाहरुख खान और बॉलीवुड के तमाम दिगज्जों के यहां ये आम पहुंचाए जाते हैं.


ये भी पढ़ें: काले गेहूं की खेती से किसान हो रहे मालामाल...जानिए अमीर लोग इसे क्यों खा रहे हैं?